सार

इंटरव्यूह होते ही एक अफसर ने कुछ लड़कियों को फोन कर कहा कि अगर तुम्हें ये नौकरी चाहिए तो मुझे प्यार दो, तुम्हें केवल एक बार मेरे साथ सोना पड़ेगा। इसके बाद फिर कभी तुमसे कुछ नहीं कहूंगा।

 

ग्वालियर. सरकारी नौकरी का सपना हर किसी के मन में होता है। इसके लिए वह सालों तक मेहनत भी करता है। लेकिन कड़ी मेहनत करने के बाद भी इन नौकरियों में उनका सेलेक्शन नहीं हो पाता है। जो वाकई में इसका हकदार है। क्यों​कि नौकरी देने से पहले अफसरों को भी कुछ लाभ चाहिए होता है। तभी वे किसी को नौकरी देते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से सामने आया है।

नौकरी के लिए हमबिस्तर होने की डिमांड

ग्वालियर में बीज विकास निगम में संविदा भर्ती निकली थी। जिसके इंटरव्यूह में आई कुछ लड़कियों के पास एक अफसर का फोन आया। उसने नौकरी देने के लिए एक ऐसी डिमांड कर दी, जिसे सुनकर लड़कियों का दिमाक भी चकरा गया। इस अफसर ने लड़कियों को वॉट्सअप पर एक मैसेज किया। जिसमें लिखा.मुझे प्यार चाहिए सिर्फ एक बार, बार बार परेशान नहीं करूंगा, एक रात बितानी होगी। इसके बदले नौकरी पक्की।

मैसेज का स्क्रीन शॉट खींचा

ये मैसेज आते ही इंटरव्यूृह दे चुकी लड़की का दिमाक खराब हो गया। उसने इस अफसर को सबक सिखाने की ठान ली, उसने तुरंत इस मैसेज का स्क्रीन शॉट खींचा और थाने पहुंच गई। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच की तो पता चला कि ये नंबर संजीव कुमार का है जो बीज विकास निगम में प्रोडक्शन असिस्टेंट हैं।

क्राइम ब्रांच में की शिकायत

इंटरव्यूह देकर आई लड़की ने इस मामले में क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में तुरंत संजीव कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। इस मामले के सामने आते ही बीज विकास निगम में हड़कंप मच गया। हर कोई इस मामले की निंदा कर रहा है।

यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषित की छुट्टी

कई लड़कियों को किए कॉल

बताया जा रहा है कि इस अफसर द्वारा इंटरव्यूह लेने के बाद कई लड़कियों को फोन किया और उनके साथ संबंध बनाने की डिमांड रखी। ऐसे में कुछ ने तो सामने आकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कुछ ने शर्म या इज्जत खराब होने के डर से किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन ये मामला सामने आते ही एक बात तो साफ नजर आने लगी है कि महिलाओं का शारीरिक शोषण करने में सरकारी अफसर भी पीछे नहीं है। ऐसे में या तो पढ़ी लिखी होनहार लड़कियों को नौकरी नहीं मिल पाती है। या फिर उन्हें नौकरी चाहिए तो ऐसे अफसरों की डिमांड सामने आ जाती है।

यह भी पढ़ें:  बिहार के मंत्री के सपने में आए राम, बोले 22 जनवरी को नहीं आएंगे अयोध्या