सार

एक युवक अपनी प्रेमिका की जगह खुद परीक्षा देने पहुंच गया। उसने अपनी गर्लफ्रेंड की तरह दिखने के लिए लाली लिपिस्टक भी लगाई और सलवार सूट भी पहना, लेकिन उसका ये राज खुल गया।

फरीदकोट. पंजाब के फरीदकोट जिले से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। अपनी गर्लफ्रेंड को पास कराने के लिए एक युवक ने न सिर्फ सलवाट सूट पहना, बल्कि चेहरे पर लाली लिपिस्टक लगाकर पहुंच गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि इतना सबकुछ करने के बाद उसे कोई पहचान नहीं पाया था। लेकिन जब फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए तो युवक की असलीयत सामने आ गई।

स्वास्थ कार्यकर्ता परीक्षा देने पहुंचा युवक

जानकारी के अनुसार फरीदकोट जिले के कोटकपुरा में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा कोटकपुरा के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में अपनी गर्लफ्रेंड की जगह खुद बॉयफ्रेंड परीक्षा देने पहुंच गया। हालांकि वह परीक्षा देने से पहले ही पकड़ा गया। क्योंकि परीक्षा दल को उसकी संदिग्ध गतिविधि के कारण शंका हो गई थी। इसके बाद जब उसके फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए तो शक यकीन में बदल गया।

परमजीत की जगह पहुंचा अंग्रेज सिंह

दरअसल ये परीक्षा परमजीत कौर को देनी थी। लेकिन उसकी जगह उसका प्रेमी अंग्रेज सिंह परीक्षा देने पहुंच गया। उसने अपनी शक्ल भी पूरी तरह परमजीत जैसी ही बना ली थी। आम इंसान भी उसे मुश्किल से पहचान पाता। ऐसे में किसी तरह यूनिवर्सिटी स्टॉफ को पता चल गया तो उन्होंने सच्चाई सामने लाने के लिए फिंगर प्रिंट भी टेस्ट किए, जिसमें वह पकड़ा गया। इस मामले में यूनिवर्सिटी स्टॉफ द्वारा तत्काल शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए 19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा, 40 मिनट में लखनऊ से अयोध्या, 16 जनवरी से बुकिंग शुरू

फर्जी तरीके से मचा हड़कंप

इस प्रकार फर्जी तरीके से एग्जाम देने पहुंचे युवक की जानकारी मिलने पर यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। अगर जरा सी चूक हो जाती तो निश्चित ही वह युवक परीक्षा देकर चला जाता, चूंकि कई परीक्षाओं में एक साथ हजारों स्टूडेंट बैठते हैं। ऐसे में एक एक स्टूडेंट की बारीकि से जांच करना किसी चुनौती से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: बिहार के मंत्री के सपने में आए राम, बोले 22 जनवरी को नहीं आएंगे अयोध्या