
देवास. मध्यप्रदेश की एक महिला अफसर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक किसान से बोल रही हैं चूजे हैं, ये अंडे से निकले नहीं मरने-मारने की बड़ी बड़ी बात करते है। महिला अफसर का ये वीडियो वायरल होने के बाद सीएम मोहन यादव एक्शन में आए और उन्होंने तत्काल कार्रवाई कर तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया।
टावर निर्माण में रूकावट डाल रहे थे किसान
मामला मध्यप्रदेश के देवास जिले के अंतर्गत आनेवाले सोनकच्छ का है। यहां तहसीलदार के पद पर अंजली गुप्ता तैनात है। यहां एक बिजली के खंभे लगाने को लेकर किसान और तहसीलदार के बीच बहस चल रही थी। जिसमें किसान ने अंग्रेजी में कह दिया यू आर सिस्पॉन्सिबल, इतना सुनते ही तहसीलदार गुस्से में लाल हो गई और उन्होंने कहा चूजे हैं ये अंडे से निकले नहीं और मरने मारने की बात करते हैं। मैं अभी तक आराम से बात कर रही थी लेकिन आज इसने कैसे बोल दिया कि मैं जिम्मेदार हूं।
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की जगह लाली लिपिस्टक लगाकर परीक्षा देने पहुंचा बॉयफ्रेंड, सलवार सूट पहनने के बाद भी खुल गया राज
अंजली गुप्ता जिला मुख्यालय अटैच
इस मामले में एमपी के सीएम मोहन यादव तुरंत एक्शन में आए और उन्होंने तहसीलदार अंजली गुप्ता को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया है। आपको बतादें कि इससे पहले शाजापुर कलेक्टर द्वारा ट्रक ड्राइवरों की बैठक में एक ड्राइवर को औकात में रहने की बात कही थी। जिस पर सीएम ने तत्काल कलेक्टर को हटा दिया था। वैसा ही मामला देवास जिले के सोनकच्छ से आया है। इस मामले पर भी सीएम ने तुरंत एक्शन लिया।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए 19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा, 40 मिनट में लखनऊ से अयोध्या, 16 जनवरी से बुकिंग शुरू
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।