MP की मार्मिक खबरः खेल- खेल में साड़ी का टुकड़ा बन गया मौत की वजह, नजारा देख मां ने खोए होश

मध्य प्रदेश के अनूपपुर शहर से दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां साड़ी से खेलते समय एक बच्ची की मौत की सनसनीखेज वारदात हुई। घरवाले जब तक मौके पर पहुंचे 7 साल की मासूम इस दुनिया से अलविदा हो चुकी थी। वहीं घटना के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है

अनूपपुर (anuppur). मध्य प्रदेश के अनूपपुर शहर के कोतमा थाना के पकरियां गांव से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गांव में रहने वाली एक सात साल की बच्ची ने साड़ी के टुकड़े से फंदे में लटका हुआ मिला है। मामले की जानकारी हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर में खेल रही थी बच्ची, मां लगी थी अपने काम में

Latest Videos

दरअसल पकरिया गांव में रहने वाली 7 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। मां ने देखा की बेटी सुकून से खेल रही है तो वह भी अपने घर के काम निपटाने के लिए लग गई। तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। वहीं बच्ची भी साड़ी के टुकड़े से खेल रही थी। साड़ी का टुकड़ा घर की दीवार से निकले बांस की लकड़ी से बांधा हुआ था। काफी समय बाद बच्ची की तरफ से कोई भी आवाज नहीं आई तो मां ने पास जाकर देखा।

नजारा देख उड़े होश, हॉस्पिटल ले गए पर सब हुआ खत्म

मां के साथ परिवार वाले बाहर बेटी को देखने के लिए गए तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। दरअसल मासूम का गला उसी साड़ी के टुकड़े से बंधा हुआ था और वह लटकी हुई थी। मासूम की मां तो नजारा देख बेहोश हो गई, वहीं घरवाले बच्ची को फंदे उतार कर उसे सीधे कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जब इसकी जानकारी घर पहुंची तो वहां मातम पसर गया। मासूम की मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया है, सदमें के चलते वह अपने होश में नहीं है।

पूरे मामले की जांच कर रहे कोतमा थाना पुलिस अधिकारी अजय बैगा ने बताया कि बच्ची के साड़ी के फंदे से मौत होने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े- गर्लफ्रेंड को मनाने में चली गई जान, वीडियो कॉल करके प्रेमी ने गले में फंदा डाला और एक झटके में करीब आ गई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास