MP की मार्मिक खबरः खेल- खेल में साड़ी का टुकड़ा बन गया मौत की वजह, नजारा देख मां ने खोए होश

Published : Jan 31, 2023, 01:08 PM IST
hang

सार

मध्य प्रदेश के अनूपपुर शहर से दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां साड़ी से खेलते समय एक बच्ची की मौत की सनसनीखेज वारदात हुई। घरवाले जब तक मौके पर पहुंचे 7 साल की मासूम इस दुनिया से अलविदा हो चुकी थी। वहीं घटना के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है

अनूपपुर (anuppur). मध्य प्रदेश के अनूपपुर शहर के कोतमा थाना के पकरियां गांव से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गांव में रहने वाली एक सात साल की बच्ची ने साड़ी के टुकड़े से फंदे में लटका हुआ मिला है। मामले की जानकारी हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर में खेल रही थी बच्ची, मां लगी थी अपने काम में

दरअसल पकरिया गांव में रहने वाली 7 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। मां ने देखा की बेटी सुकून से खेल रही है तो वह भी अपने घर के काम निपटाने के लिए लग गई। तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। वहीं बच्ची भी साड़ी के टुकड़े से खेल रही थी। साड़ी का टुकड़ा घर की दीवार से निकले बांस की लकड़ी से बांधा हुआ था। काफी समय बाद बच्ची की तरफ से कोई भी आवाज नहीं आई तो मां ने पास जाकर देखा।

नजारा देख उड़े होश, हॉस्पिटल ले गए पर सब हुआ खत्म

मां के साथ परिवार वाले बाहर बेटी को देखने के लिए गए तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। दरअसल मासूम का गला उसी साड़ी के टुकड़े से बंधा हुआ था और वह लटकी हुई थी। मासूम की मां तो नजारा देख बेहोश हो गई, वहीं घरवाले बच्ची को फंदे उतार कर उसे सीधे कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जब इसकी जानकारी घर पहुंची तो वहां मातम पसर गया। मासूम की मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया है, सदमें के चलते वह अपने होश में नहीं है।

पूरे मामले की जांच कर रहे कोतमा थाना पुलिस अधिकारी अजय बैगा ने बताया कि बच्ची के साड़ी के फंदे से मौत होने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े- गर्लफ्रेंड को मनाने में चली गई जान, वीडियो कॉल करके प्रेमी ने गले में फंदा डाला और एक झटके में करीब आ गई मौत

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert