मध्य प्रदेश में इंस्पेक्शन ट्रॉली और ट्रेन इंजन में भिड़ंत: 2 की मौत 3 घायल, मृतक सेक्शन इंजीनियर के बेटी की फरवरी में तय थी शादी

Published : Jan 30, 2023, 11:00 PM ISTUpdated : Jan 30, 2023, 11:32 PM IST
railway track

सार

रेलवे की ओर से सिवनी जिले के भोमा के पास रेलवे ट्रैक पर इंस्पेक्शन हो रहा था। रेलवे का एक अफसर सहित पांच लोग इंस्पेक्शन ट्रॉली से ट्रैक का इंस्पेक्शन कर भोमा की ओर लौट रहे थे।

Train and Inspection Trolley accident: मध्य प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर एक चूक बड़े हादसे की वजह बना। सोमवार को ट्रैक इंस्पेक्शन ट्रॉली और ट्रेन के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा के वक्त पांच लोग ट्रॉली पर सवार थे। तीनों कर्मचारी हादसा के ऐन वक्त पहले कूद गए तो उनकी जान बच गई। यह हादसा मध्य प्रदेश के सिवनी में हुआ।

कैसे हुई दुर्घटना?

रेलवे की ओर से सिवनी जिले के भोमा के पास रेलवे ट्रैक पर इंस्पेक्शन हो रहा था। रेलवे का एक अफसर सहित पांच लोग इंस्पेक्शन ट्रॉली से ट्रैक का इंस्पेक्शन कर भोमा की ओर लौट रहे थे। उधर, दूसरी ओर से ट्रेन का इंजन भोमा से सिवनी की ओर जा रहा था। इंदावाड़ी के पास ट्रेन का इंजन और इंस्पेक्शन ट्रॉली एक दूसरे से टकरा गए। हादसा में सेक्शन इंजीनियर रामसमुज यादव और कर्मचारी ललन यादव की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य कर्मचारी कूद गए। कूदने वाले तीनों कर्मचारी जितेंद्र रजक, हरि मारको और राजबहादुर घायल हो गए। तीनों को रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, रेलवे ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को ट्रैक का इंस्पेक्शन करने के लिए सेक्शन इंजीनियर रामानुज यादव के नेतृत्व में चार कर्मचारी गए थे। लौटते वक्त हुए हादसा में ट्रॉली और रेल इंजन टकरा गया। इस हादसा में सेक्शन इंजीनियर समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। 

रामानुज यादव यूपी के रहने वाले, बेटी की फरवरी में शादी

सेक्शन इंजीनियर रामानुज यादव यूपी के रहने वाले हैं। रामानुज यादव की पत्नी प्रोफेसर हैं। बेटी शादी की तैयारियों में यादव जुटे हुए थे। साथ काम करने वाले अफसरों का कहना है कि रामानुज यादव के बेटी की शादी 13 फरवरी को थी।

यह भी पढ़ें:

Godhara massacre 2002: सुप्रीम कोर्ट ने गोधरा ट्रेन कांड के दोषियों की जमानत याचिका पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा

ओडिशा के सबसे ताकतवर मंत्री की कहानी: खुद के पास थी 80 कार तो पत्नी के लिए 65 कार खरीदी थी, बॉलीवुड सितारे करते थे चुनाव प्रचार

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert