
पन्ना(madhya pradesh). मध्य प्रदेश के पन्ना में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। शहर के प्रतिष्ठित कपडा व्यवसायी ने पत्नी समेत खुद को गोली मारकर जान दे दी। दोनों के ही सीने के पास गोली लगी हुई थी। दोनों की लाशें घर में पाई गई। माना जा रहा है कि व्यवसायी ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले संजय सेठ कपड़े के बड़े व्यवसायी थे। वह परिवार के साथ पन्ना में रहते थे। उनकी बेटी राशि भोपाल में रहकर पढ़ाई करती है, जबकि बेटा अथर्व 11वीं क्लास का छात्र है। बताया जा रहा है कि संजय की पत्नी मीनू की तबियत अक्सर खराब रहती थी, इससे परिवार कुछ परेशान रहता था। हांलाकि संजय की अच्छा खासा बिजनेस था, वह शहर के बड़े व्यवसाइयों में शुमार किए जाते थे।
ऐसे हुई घटना की जानकारी
जानकारी के मुताबिक संजय सेठ अपने पत्नी व बच्चों के साथ मकान के ऊपरी फ्लोर में रहते थे, जबकि उनके भाई का परिवार इसी मकान के दूसरे हिस्से में रहता था। 28 जनवरी की दोपहर को जब दूधवाला आया और दरवाजा नहीं खुला, तब दूधवाले ने उनके भाई को सूचना दी। घर की टीवी तेज आवाज में चल रही थी और अंदर से आवाज नहीं आ रही थी। परिजन मौके पर पहुंचे तो टीवी चल रही थी और दोनों खून से लथपथ पड़े हुए थे। मीनू की लाश पलंग पर पड़ी हुई थी, संजय की लाश फर्श में पड़ी थी। परिजनों ने तुंरत ही इसकी सूचना पुलिस को दी।
संजय के पिता भी थे कपड़े के बड़े व्यवसायी
बताया जा रहा है कि मृतक संजय सेठ काफी मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। मृतक संजय सेठ दो भाई हैं। उनके पिता स्वर्गीय रतन सेठ थे, जो पन्ना में बड़े कपड़ा कारोबारी थे। संजय और उसके बड़े भाई भी कपड़ा शोरूम संचालित करते हैं। दोनों की दुकान और घर अलग-अलग है। संजय की पंचम सिंह चौराहे पर दुकान हैं। घटना के बाद से बड़ा बाजार स्थित व्यापारियों में शोक का माहौल है। सूचना मिलने के बाद हर कोई स्तब्ध रह गया, बड़ी संख्या में लोग उनके घर के पास जमा हो गए।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस पूरे मामले पर एसपी धर्मराज मीणा का कहना है कि अभी कारण अज्ञात है। लेकिन पारिवारिक मामला नजर आता है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, जो भी तथ्य सामने उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस करीबियों, पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।