क्रैश हुए Mirage 2000 और Sukhoi-30 लड़ाकू विमान, ग्वालियर से भरी थी उड़ान, एक पायलट की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरने के बाद शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना के दो फाइटर प्लेन क्रैश हो गए। आशंका जताई जा रही है कि लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई और मिराज 2000 हवा में टकरा गए।

Vivek Kumar | Published : Jan 28, 2023 6:18 AM IST / Updated: Jan 29 2023, 07:25 AM IST

मुरैना (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के ग्लावियर एयर बेस से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायु सेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई और मिराज 2000 हादसे का शिकार हो गए। दोनों विमानों ने युद्ध अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी। आशंका जताई जा रही है कि हवा में उनकी टक्कर हुई होगी।

एक विमान के मध्य प्रदेश के मुरैना और दूसरे के राजस्थान के भरतपुर में गिरने की आशंका है। दोनों इलाके एक-दूसरे के करीब हैं। मुरैना में गिरा विमान सुखोई 30 बताया जा रहा है। एक पायलट की जान चली गई है। जबकि एक सुरक्षित बताया जा रहा है।

वायुसेना ने दिया कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
हादसा क्यों हुआ और क्या दोनों विमान हवा में टकरा गए थे इसकी जांच के लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। सूत्रों के अनुसार दोनों विमानों ने अभ्यास के लिए मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। मुरैना के कलेक्टर ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ। पायलटों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। मुरैना के डीसी अंकित अस्थाना ने कहा कि पायलटों का पता लगा लिया गया है। बचाव अभियान के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर है। पायलटों को चोटें आई हैं। वे सुरक्षित हैं।

बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। वह सीडीएस जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं। उन्होंने पायलटों की स्थिति के बारे में जानकारी ली है।

यह भी पढ़ें- भगवान श्री देवनारायण जी का 1111वां अवतरण महोत्सव: मोदी ने कहा-यहां कोई PM नहीं आया, मैं पूरे भक्ति भाव से आशीर्वाद लेने आया हूं

वायुसेना के फ्रंट लाइन फाइटर प्लेन हैं दोनों विमान 
हादसे का शिकार हुए दोनों विमान भारतीय वायुसेना के फ्रंट लाइन फाइटर प्लेन हैं। सुखोई 30 एमकेआई रूसी विमान है। वहीं, मिराज 2000 को फ्रांस से खरीदा गया था। बालाकोट एयर स्ट्राइक में दोनों विमानों का इस्तेमाल किया गया था। मिराज 2000 को बेहद भरोसेमंद माना जाता है। एक इंजन वाला यह विमान जमीन पर सटीक बमबारी के लिए बेहतरीन है। दूसरी ओर सुखोई दो इंजन वाला विमान है। यह एयर सुपीरियॉरिटी फाइटर प्लेन है।

यह भी पढ़ें- सिक्योरिटी में 'चूक' के इल्जाम के बाद श्रीनगर को रवाना हुई BJY, पीडीएफ चीफ महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी के साथ पहुंचीं

Share this article
click me!