बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नया वीडियो वायरल, बोले- कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे

पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियां बने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धाम के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से उनका एक वीडियो पोस्ट किया गया है।  वह उत्तराखंड की यात्रा पर हैं। 

Ujjwal Singh | Published : Jan 28, 2023 8:21 AM IST

भोपाल(Madhya Pradesh). पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियां बने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धाम के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से उनका एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें वे बता रहे हैं कि वह उत्तराखंड की यात्रा पर हैं। वे वहां साधु-संतों को यज्ञ के लिए आमंत्रण देने गए हैं। इस वीडियो में उन्होंने भक्तों से सनातन का झंडा बुलंद करने की अपील की है। उन्होंने अपने नए वीडियो में कहा, ‘हम यात्रा पर निकले हैं। हम यज्ञ के लिए सभी संतों-महापुरुषों को आमंत्रण देने निकले हैं। बहुत जल्दी फिर बागेश्वर धाम आने वाले हैं। उत्तराखंड के सभी सिद्ध पुरुषों का आशीर्वाद ले रहे हैं। आप सभी इंतजार करिए और सनातन का झंडा गाड़े रहिए। कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।’

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में नागपुर में उन पर अंधविश्वास और जादू-टोना करने का आरोप लगाया गया था। तब से लगातार वे चर्चा में हैं। हालांकि, इस मामले में नागपुर पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। इस मामले को लेकर पंडित धीरेंद्र का कहना है कि वह न अंधविश्वास फैलाते हैं और न ही किसी तरह का जादू-टोना करते हैं।

 

 

400 बिस्तरों का कैंसर हॉस्पिटल बनवा रहे- धीरेंद्र

हाल ही में, एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया था कि उनमें और अन्य मौलवी-पादरियों में क्या अंतर है। उन्होंने कहा, हम शोषण नहीं करते, हम हलाला नहीं करते, हम डराते नहीं हैं, हम दंगा नहीं फैलाते, हम दक्षिणा नहीं लेते, चढ़ोतरी से गरीब बेटियों की शादियां करवाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें जो भी कुछ मिलता है वह सब जनता के काम आता है। हम 400 बिस्तरों का कैंसर हॉस्पिटल बनवा रहे हैं। ये अस्पताल 2029 तक शुरू हो जाएगा।

Share this article
click me!