अशोकनगर में मौत का लाइव वीडियो: देखिए कैसे बैठे-बैठे चली गई जान

Published : Sep 04, 2024, 02:04 PM ISTUpdated : Sep 04, 2024, 02:41 PM IST
Ashoknagar

सार

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में एक युवक की अस्पताल में इलाज का इंतजार करते समय अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की मौत साइलेंट अटैक के कारण हुई। घटना की CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

अशोकनगर. मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की चंदेरी तहसील में एक युवक की बैठे-बैठे जान चली गई, वह इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था, डॉक्टर का इंतजार करने बाहर रखी टेबल पर बैठा था। तभी अचानक गिरा और उसकी मौत हो गई। जिसकी वजह साइलेंट अटैक बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

24 साल के लड़के की मौत का लाइव वीडियो

सोशल मीडिया पर 24 साल के लड़के की मौत का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। क्योंकि जहां वह बैठा था, वहीं सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक जिस टेबल पर बैठा है, वहीं बैठे-बैठे वह अचानक गिरता है, इसके बाद उसकी मौत हो जाती है। 

घबराहट होने पर गया था इलाज कराने

मृतक का नाम शाहरूख था, उसे सोमवार को घबराहट हो रही थी, इसलिए वह डॉक्टर को दिखाने के लिए चंदेरी में पदस्थ डॉक्टर पंकज गुप्ता को दिखाने के लिए उनके घर गया था, वह डॉक्टर के आने का इंतजार करने के लिए वहीं रखी एक टेबल पर बैठ गया था। उसे कुछ देर बैठने के बाद अचानक साइलेंट अटैक आ गया और उसकी वहीं मौत हो गई। हालांकि युवक के गिरते ही तुरंत डॉक्टर पहुंचे और युवक को लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे, तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया, सीपीआर भी दिया गया, लेकिन युवक की तब तक मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि युवक को रविवार से ही घबराहट हो रही थी, अगर उसे तत्काल इलाज मिलना शुरू हो जाता तो उसकी जान बच सकती थी।

यह भी पढ़ें : इंदौर में घर ढूंढ रही महिला के साथ हैवानियत, पहले मुजरा कराया फिर किया गैंगरेप

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी