17 नवंबर को बंद रहेंगे MP के स्कूल, कॉलेज और बैंक, शराब दुकानें भी नहीं खुलेंगी

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे। क्योंकि शुक्रवार को एमपी की सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

भोपाल. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शुक्रवार 17 नवंबर को एमपी में मतदान होगा। मतदान को लेकर युवा, महिला, पुरुष और बुजुर्गों सभी में उत्साह नजर आ रहा है। मतदान करने और मतदान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इस कारण प्रदेश में इस दिन शासकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है।

सरकारी के साथ ही प्राइवेट स्कूल की छुट्टी

Latest Videos

मध्यप्रदेश में शत प्रतिशत मतदान हो इसलिए सरकार द्वारा इस दिन छुट्टी की घोषणा की गई है। चूंकि सभी सरकारी स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है। इस कारण शासकीय स्कूल तो वैसे भी नहीं लग पाएंगे। लेकिन प्राइवेट स्कूल में जाने वाले बच्चों को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए इसलिए उनकी भी छुट्टी रहेगी। क्योंकि स्कूल की बसों को भी चुनाव के चलते अधिग्रहित किया गया है।

एक दिन लगेगा स्कूल फिर छुट्टी

इस बार बच्चों की जमकर मौज हो रही है। क्योंकि 17 नवंबर को शुक्रवार की छुट्टी मिल गई है। शनिवार को सिर्फ एक दिन ही बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा। फिर रविवार को अवकाश है। इससे पहले प्रदेश मे बच्चों ने 9 से 15 नवंबर तक दीपावली अवकाश का आनंद लिया है। अब सोमवार से ही प्रदेश में फिर ठीक से स्कूल लगने लगेंगे।

शराब की दुकानें रहेगी बंद, खोलने पर होगी कार्रवाई

प्रदेश में 17 नवंबर को सभी अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें भी बंद रहेगी। ताकि कोई शराब पीकर उपद्रव न मचा सके। अगर सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए कोई शराब की दुकान खोलता पाया गया तो उस पर वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी। इसमें उस दुकान का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।

यह भी पढ़ें :  MP Election 2023 : मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर कल मतदान, वोटिंग से पहले जानिये खास बातें 

बैंक भी रहेंगे बंद

प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। इस कारण लगभग सभी बैंकों की भी छुट्टी रहेगी। अगर आपको भी बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे 17 नवंबर के पहले या बाद में करने जाएं। ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। हालांकि आपको पैसों से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। क्योंकि एमटीएम,आनलाइन ट्रांजेक्शन आदि चालू रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें : MP Election 2023 : मध्यप्रदेश चुनाव के सबसे बड़े मुद्दे, जानिये भाजपा कांग्रेस ने की क्या - क्या बड़ी घोषणा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts