इंदौर में प्रधानमंत्री का रोड शो, पुष्पवर्षा के साथ हर तरफ 'मोदी-मोदी', 'जय श्रीराम' का शोर

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर विपक्ष के सामने अपनी ताकत दिखा दी। इंदौर में पीएम मोदी की रैली में मानो पूर शहर ही उमड़ पड़ा हो।  

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पीएम मोदी की रैली किसी उत्सव के जैसी दिख रही थी। पीएम के रोड शो में समर्थकों के साथ ही शहर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में 15 दिसंबर को चुनाव प्रचार थम जाएंगे, लेकिन उससे पहले पीएम मोदी के मंगलवार को इंदौर में हुए रोड शो ने विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ा दी है। रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने जनता से कहा कि 3 दिसंबर को फिर से दिवाली मनाएंगे।

203 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान 
प्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। पीएम मोदी की एमपी में आज अंतिम रैली थी। इसके बाद उनका झारखंड जाने का कार्यक्रम है। इससे पहले पीएम मोदी ने बैतूल, झाबुहा और शाजापुर में भी सभा कर जनता को साधने की कोशिश की।

Latest Videos

दोनों तरफ खड़े लोगों ने की पुष्प वर्षा
इंदौर की सड़कों पर पीएम मोदी ने खुली जीप में रोड शो किया। इस दौरान सड़क के दोनों और पीएम मोदी के समर्थक और शहरवासियों की भीड़ लगी रही। दोनों ओऱ से लोगों ने पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की। छतों पर भी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे जो पीएम को पोस्टर हाथ लेकर नारे लगा रहे थे। छतों से लोग फूल मालाएं भी उनकी जीप पर फेंक रहे थे। पीएम मोदी भी उनका कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद दे रहे थे।

पढ़ें पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- ये कुर्सी पाने के लिए फिर सोने का महल बनाने का वादे करेंगे

‘मोदी-मोदी’ तो कभी 'जय श्रीराम' के गूंजा नारे
इंदौर में पीएम मोदी का रोड शो करीब दो किमी लंबा था। रोड शो गणपति मंदिर से शुरू होकर राजवाड़ा तक किया गया था। पूरे रोड शो के दौरान हर तरफ कभी 'मोदी-मोदी' तो कभी ‘जय श्रीराम’ के नारे लगते रहे। नारों से जनता का जोश और भी ज्यादा बढ़ गया था। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024