इंदौर में प्रधानमंत्री का रोड शो, पुष्पवर्षा के साथ हर तरफ 'मोदी-मोदी', 'जय श्रीराम' का शोर

Published : Nov 14, 2023, 08:26 PM ISTUpdated : Nov 14, 2023, 08:30 PM IST
pm modi road show 6

सार

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर विपक्ष के सामने अपनी ताकत दिखा दी। इंदौर में पीएम मोदी की रैली में मानो पूर शहर ही उमड़ पड़ा हो।  

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पीएम मोदी की रैली किसी उत्सव के जैसी दिख रही थी। पीएम के रोड शो में समर्थकों के साथ ही शहर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में 15 दिसंबर को चुनाव प्रचार थम जाएंगे, लेकिन उससे पहले पीएम मोदी के मंगलवार को इंदौर में हुए रोड शो ने विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ा दी है। रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने जनता से कहा कि 3 दिसंबर को फिर से दिवाली मनाएंगे।

203 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान 
प्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। पीएम मोदी की एमपी में आज अंतिम रैली थी। इसके बाद उनका झारखंड जाने का कार्यक्रम है। इससे पहले पीएम मोदी ने बैतूल, झाबुहा और शाजापुर में भी सभा कर जनता को साधने की कोशिश की।

दोनों तरफ खड़े लोगों ने की पुष्प वर्षा
इंदौर की सड़कों पर पीएम मोदी ने खुली जीप में रोड शो किया। इस दौरान सड़क के दोनों और पीएम मोदी के समर्थक और शहरवासियों की भीड़ लगी रही। दोनों ओऱ से लोगों ने पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की। छतों पर भी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे जो पीएम को पोस्टर हाथ लेकर नारे लगा रहे थे। छतों से लोग फूल मालाएं भी उनकी जीप पर फेंक रहे थे। पीएम मोदी भी उनका कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद दे रहे थे।

पढ़ें पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- ये कुर्सी पाने के लिए फिर सोने का महल बनाने का वादे करेंगे

‘मोदी-मोदी’ तो कभी 'जय श्रीराम' के गूंजा नारे
इंदौर में पीएम मोदी का रोड शो करीब दो किमी लंबा था। रोड शो गणपति मंदिर से शुरू होकर राजवाड़ा तक किया गया था। पूरे रोड शो के दौरान हर तरफ कभी 'मोदी-मोदी' तो कभी ‘जय श्रीराम’ के नारे लगते रहे। नारों से जनता का जोश और भी ज्यादा बढ़ गया था। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी