सार

मध्य प्रदेश के बड़वानी में चुनाव प्रचार पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम ने कहा कि कुर्सी पाने के लिए ये लोग फिर से सोने का महल बनवाने का वादा करेंगे। 

बीड़वाना। मध्य प्रदेश के बीड़वाना जिले में जनता को साधने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जिन राज्यों में वहां केवल तबाही ही नजर आती है। ये लोग बस कुर्सी बचाने के लिए सोने का महल बनवाने का दावा करते है और बाद में अपनी तिजोरी भरने में लग जाते हैं।

जो वादा किया है पूरा करूंगा, मोदी की गारंटी है
पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित सभा में कहा का भाजपा अपनी जुबान की पक्की है। मेरी बात को आप लोग चाहें तो नोट कर लें कि घोषणा पत्र में आपसे किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा। ये मध्य प्रदेश की जनता से मोदी की गारंटी है। हिमाचल में तो झूठे सपने दिखाकर कुर्सी हासिल कर ली और पेट्रोल डीजल महंगाकर वसूली में लग गए लेकिन यहां पर ऐसा नहीं होने देंगे। 

सोने का महल का दावा करेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग कुर्सी पाने के लिए बस सोने का महल बनाने का दावा करते हैं। सरकार बनाने के बाद बोलेंगे कि आलू बनाएंगे, फिर उससे सोना निकालेंगे। ऐसे लोग जब सरकार में आएंगे तो प्रदेश और देश का क्या हाल होगा ये कहने की जरूरत नहीं। 

पढ़ें मध्य प्रदेश चुनाव 2023: कांग्रेस प्रत्याशी ने हमास के नाम पर मांगे वोट, देखें वायरल वीडियो

एमपी में एक ही नारा गूंज रहा   
मध्य प्रदेश में आजकल एक ही नारा गूंज रहा है। 'कांग्रेस आई, तबाही लाई' जी हां, जिन राज्यों में कांग्रेस में सरकार बनाई ये अब तक जहां पर कांग्रेस का शासन रहा वहां पर केवल तबाही ही देखने को मिली है। मध्य प्रदेश तो भुग्तभोगी ही है। एक बात ये भी है कि जिन राज्यों से कांग्रेस का सफाया हुआ है वहां पर विकास और तरक्की भी हुई है। ये भी देखने को मिला है।