
भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रदेश की पंचायतों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर रहा है। यह कार्यशाला कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में होगी, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, पंचायत राज्यमंत्री राधा सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, विशेषज्ञ और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
संचालक सह आयुक्त पंचायत राज छोटे सिंह ने बताया कि 24, 25 और 26 नवंबर को भोपाल में “आत्मनिर्भर पंचायत, समृद्ध मध्यप्रदेश” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का उद्देश्य पंचायतों को न केवल आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि उन्हें समृद्ध और सक्षम बनाना भी है। त्रि-स्तरीय पंचायतों से जुड़े जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
तीन दिनों में निम्न विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी:
राज्य स्तरीय कार्यशाला में 2000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सरपंच और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
कार्यशाला के दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों, जनपद पंचायतों और अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ जिलों में:
खेत तालाब निर्माण श्रेणियाँ:
जनपद पंचायत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ:
मनरेगा परिषद और राजीव गांधी जलग्रहण मिशन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिनमें विवेक दवे, शिल्पी अधोलिया, ओबेस अहमद, सोमन सिंह डाबर, आकांक्षा सिंह, पियूष प्रताप सिंह, सुमेंद्र पुनिया, राजेंद्र स्वामी और नुपुन नवानी शामिल हैं।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को प्रशासनिक, वित्तीय और सामुदायिक स्तर पर मजबूत करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सकें। चर्चा के प्रमुख विषय:
कार्यशाला में मंत्री, अपर मुख्य सचिव, विषय-विशेषज्ञ और विभागीय अधिकारी उच्च स्तरीय पैनल चर्चा करेंगे। प्रत्येक दिन तकनीकी सत्रों में:
इन सबके माध्यम से प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और गहराई से जानकारी दी जाएगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।