हैदराबाद में मिला 36,600 CR का निवेश, MP बनेगा नया इंडस्ट्रियल हब: मोहन यादव

Published : Nov 22, 2025, 08:35 PM IST
Madhya Pradesh Investment News

सार

हैदराबाद में ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। इससे 27,800 रोजगार बनेंगे। मध्यप्रदेश की 18 निवेश नीतियां  निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कई क्षेत्रों में निवेश की बड़ी संभावनाएँ मौजूद हैं। सरकार की प्रोत्साहनकारी नीतियों के कारण प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से राज्य और देश दोनों की प्रगति तेज़ होगी। मध्यप्रदेश की 18 नई निवेश नीतियाँ निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। जरूरत पड़ने पर इन नीतियों के बाहर जाकर भी निवेशकों को पूरा समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर निवेशक का स्वागत करती है और इसलिए वह हैदराबाद के निवेशकों के साथ नई डोर जोड़ने आए हैं।

36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव और 27,800 रोजगार

सीएम ने बताया कि हैदराबाद के उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की तीव्र इच्छा जताई है। कुल 36,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 27,800 रोजगार बनने की संभावना है। मुख्यमंत्री शनिवार को हैदराबाद में आयोजित ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश’ सत्र को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

उद्योगों के लिए लगातार इंटरैक्टिव सेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अन्य राज्यों में बिना किसी राजनीतिक उद्देश्य के सिर्फ औद्योगिक निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से जाते हैं। ऐसे सेशन उद्योगों को मध्यप्रदेश की संभावनाओं से अवगत कराते हैं और आगे भी ये प्रयास जारी रहेंगे। उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री के वक्तव्य का समर्थन तालियों से किया।

मध्यप्रदेश-हैदराबाद: हीरा और मोती की अनोखी जोड़ी

सीएम ने कहा कि वे बाबा महाकाल की नगरी से हैं और मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जहां हीरा निकलता है। तेलंगाना में मोती मिलते हैं, इसलिए यह जोड़ी हीरा-मोती की तरह है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद भविष्य को समझकर आगे बढ़ने वाला शहर है और यहीं उद्देश्य से वे निवेशकों से जुड़ने आए हैं।

देश की तेज़ प्रगति में मध्यप्रदेश की बड़ी भूमिका

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में नई पहचान बना रहा है। अंतरिक्ष से लेकर रेल कोच निर्माण तक देश तेज़ी से प्रगति कर रहा है। मध्यप्रदेश में बीईएमएल की रेल कोच फैक्ट्री के लिए भूमि आवंटित की गई है। प्रदेश में डिफेंस टेक्नोलॉजी में भी बड़ा निवेश हो रहा है।

नीमच में देश का सबसे बड़ा हाइड्रो पावर पंप प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री ने बताया कि नीमच में चंबल नदी पर देश का सबसे बड़ा पंप स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट बन रहा है, जो अगले दो साल में पूरा होगा। यह प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश की प्रशासनिक क्षमता का प्रमाण है।

राज्यों में सहयोग की भावना और जल विवाद का समाधान

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्यों के बीच सहयोग बढ़ा है। मध्यप्रदेश जल संसाधनों से समृद्ध राज्य है। राजस्थान के साथ पुराने जल विवाद को खत्म कर पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना को आगे बढ़ाया गया है, जिसमें केंद्र 90% धनराशि दे रहा है।

नए निवेश और रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात की। कुल 10 कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए।

मुख्य प्रस्ताव

पैकेजिंग इंजीनियरिंग – 1500 करोड़

नवीकरणीय ऊर्जा – 29,500 करोड़

एयरोस्पेस – 1000 करोड़

आईटी सेक्टर – 1000 करोड़

फार्मा ट्रेडिंग – 1000 करोड़

नवीकरणीय + IT – 150 करोड़

कृषि व ऊर्जा – 280 करोड़

फूड प्रोसेसिंग – 1100 करोड़

इंफ्रास्ट्रक्चर – 350 करोड़

एग्रो फूड पार्क – 720 करोड़

निवेशकों के अनुभव: तेज़ प्रशासन, स्पष्ट नीतियाँ ग्रीनको ग्रुप का अनुभव

ग्रीनको के प्रेसिडेंट महेश कोली ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में उन्होंने मध्यप्रदेश में 12,000 करोड़ का निवेश किया है। आने वाले वर्षों में 25,000 करोड़ निवेश करने की योजना है। उन्होंने कहा कि नीमच में 1,900 मेगावॉट का हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट तीन साल से कम समय में पूरा होना प्रशासन की दक्षता का प्रमाण है।

सुधाकर पाइप्स का अनुभव

अध्यक्ष जयदेव मीला ने कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश प्रक्रिया बहुत तेज और आसान लगी। उज्जैन में उनका उद्योग अत्यंत शीघ्रता से मंजूरी प्राप्त करके शुरू हुआ।

अनंत टेक्नोलॉजीज़ की राय

एमडी डॉ. सुब्बाराव पवुलुरी ने कहा कि स्पेस और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के लिए मध्यप्रदेश एक आदर्श गंतव्य है। नीतियाँ स्पष्ट और निर्णय तेज़ हैं, जिसके कारण उद्योग तेजी से विकसित हो सकते हैं।

मध्यप्रदेश: भारत का उभरता टियर-2 टेक हब

एसीएस संजय दुबे ने कहा कि इंदौर और भोपाल कम लागत में बेहतर जीवन-स्तर और उच्च प्रतिभा उपलब्ध कराते हैं। राज्य में 5,211 स्टार्टअप सक्रिय हैं। IT, GCC, AVGC-XR, ड्रोन, स्पेसटेक और AI जैसे क्षेत्रों के लिए आकर्षक नीतियाँ लागू की गई हैं।

मध्यप्रदेश—विश्वसनीय निवेश गंतव्य

मुख्य सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पांचवां सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है। यहां मेडिकल डिवाइस पार्क, लॉजिस्टिक्स पार्क, फुटवियर पार्क और पीएम मित्रा पार्क विकसित हो रहे हैं। निवेशकों को 50% तक पूंजीगत सहायता और 100% स्टाम्प ड्यूटी छूट जैसी सुविधाएँ मिलती हैं।

फार्मा और बायोटेक राउंडटेबल

सीएम ने फार्मा और बायोटेक सेक्टर के उद्योगपतियों से मुलाकात की। उज्जैन मेडिकल डिवाइस पार्क के दूसरे चरण में निवेश आमंत्रण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी पार्क भी नीमच में जल्द शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों के लिए ‘पार्टनर-इन-प्रोग्रेस’ बनकर काम कर रही है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मप्र में हड़कंपः थैलेसीमिया पीड़ित 4 बच्चों को HIV, सरकारी अस्पताल में चढ़ाया था खून
अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर