MP में 2 BLO की मौत : क्या SIR इसका जिम्मेदार? जानिए इसके पीछे की वजह

Published : Nov 22, 2025, 04:52 PM IST
bihar election 2025 voter list update 65 lakh names removed check online

सार

BLO Work Pressure For SIR :  देश के 12 राज्यों में मतदाता सूची पुनरीक्षण ( SIR) का काम चल रहा है। लेकिन इस काम का दबाव बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) पर भारी पड़ रहा है। जिसकी वजह से उनको हार्ट अटैक आ रहा ह और मौत तक हो रही है।

बिहार चुनाव के बाद देशभर के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची पुनरीक्षण ( SIR) का काम चल रहा है। एसआईआर में सबसे ज्यादा काम का प्रेशर बूथ लेवल ऑफिसर्स बीएलओ पर है। अब जिस तरह की खबरें आ रही हैं वह हैरान करने वाली हैं। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों दो बीएलओ अधिकारी मौत हो गई। बताया तो यह जा रहा है कि इनकी जान काम के बोझ के कारण हुए तनाव की वजह से गई है। तो वहीं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भी बीएलओ ने काम के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली।

मंडीदीप में एक बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत

दरअसल, गुरुवार रात मंडीदीप में एक बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसकी पहचान रमाकांत पांडे के रुप में की गई है। बताया जाता है कि 10 मिनट पहले पांडे ऑनलाइन मीटिंग में शामिल थे। मीटिंग खत्म होने के दस मिनट बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और वो वॉशरूम में गिर पड़े। उन्हें भोपाल एम्स लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी जान एसआईआर में बढ़ते दबाव के कारण गई है। पत्नी ने कहा कि उनके ऊपर काम का इतना प्रेशर था कि वह चार रात से नहीं सोए थे। देर रात तक काम, लगातार फोन पर निर्देश और समय-सीमा का दबाव उन्हें परेशान कर रहा था। उन्हें हर समय सस्पेंड होने का डर था।

दमोह में मौत तो रायसेन का BLO लापता

इसके अलावा मध्य प्रदेश में दूसरी मौत दमोह जिले में हुई है। जहां वोटर लिस्ट सर्वे का करने वाले एक बीएलओ की मौत हो गई। मौत के पीछे का कारण एसआईआर के काम का दबाव बताया जा रहा है। वहीं रायसेन के ही भव्य सिटी में रहने वाले बीएलओ टीचर नारायण दास सोनी लापता बताए जा रहे हैं। वह बिना किसी को बताए घर से निकलने के बाद छह दिनों से लापता हैं। पुलिस और सोनी के परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे हैं।

बीएलओ की मौत के पीछे की क्या है वजह?

विपक्षी नेता और जानकारों का कहना है कि देशभर में जितने भी बीएलओं की जान गई हैं उसके पीछे की मुख्य वजह डेडलाइन पर काम पूरा न कर पाने का डर, समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो सस्पेंड होने का डर, वहीं क्षमता से कई गुना ज़्यादा काम मिल जाना…इन्हीं सबई वजह से दिमाग पर लगातार तनाव बढ़ता है और यही तनाव दिल पर असर डालता है और हार्ट के शिकार हो जाते हैं। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि SIR प्रक्रिया के लिए बेहद कम समय दिया गया है, जिससे BLO पर भारी दबाव बढ़ गया है। इसी तनाव के कारण कई बीएलओ को हार्ट अटैक आ रहा है और उनकी मौत हो रही हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर