
छतरपुर (मध्य प्रदेश). तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर हंगामा मचा हुआ है। बीजपी और हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हमला बोला है। अब इस मामले में बागेश्वर बाबा यानि धीरेंद्र शास्त्री की एंट्री हो गई है। उन्होंने स्टालिन पर तगड़ा अटैक करते हुए उदयनिधि स्टालिन को रावण के खानदान का बताया है।
जब तक भूमि पर जल और सूर्य हैं, तब तक यहां सनातनी रहेंगे
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने राजस्थान के बारां में आयोजित दिव्य दरबार में उदयनिधि स्टालिन पर हमला बोला है। बाबा बागेश्वर ने कहा-जब तक भूमि पर जल और सूर्य हैं, तब तक यहां सनातनी रहेंगे। कोई इसे खत्म नहीं कर सकता है। लेकिन जो इसे खत्म करने का सोचता है वह रावण खानदान का होगा। उदयनिधि ने घटिया बयान देकर भारत के सनातनियों के दिल पर चोट पहुंचाई है।
पढ़िए स्टालिन का सनातन धर्म पर दिया पूरा बयान
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को एक सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोंधित करते हुए यह विवादित बयान दिया। स्टालिन ने कहा-सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से कर डाली। कहा कि जिस तरह से मलेरिया और कोरोना का विरोध नहीं किया जा सकता है उन्हें सीधा खत्म करना होता है। ठीक इसी तरह सनातन धर्म है।
‘बरेली जाएंगे ठठरी बंध जाएगी’
यूपी के बरेली में रहने वाले अनस अंसारी नाम के युवक ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसकी इस धमकी भरे बयान पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जवाब भी आ गया है। उन्होंने अपने अंदाज में कहा- ‘बरेली जाएंगे ठठरी बंध जाएगी’.…आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था-'बाबा की मौत मंडरा रही है!' इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।