18 लाख का बकरा या नवाब? काजू-बादाम खाता है, AC में रहता है – देखिए भोपाल का 'कोहेनूर'!

Published : Jun 02, 2025, 12:30 PM IST
Bhopal Goat Market

सार

Bakrid 2025: भोपाल में बकरीद से पहले बाजार में मचा तहलका! काजू-बादाम खाने वाले, कूलर में रहने वाले और घोड़े जैसे दिखने वाले दो बकरे – ‘किंग ऑफ वर्ल्ड’ और ‘कोहेनूर’ की कीमत 18 और 16 लाख रुपये! क्या आप सोच सकते हैं ये बकरे नहीं, कोई शाही राजकुमार हैं?

Bhopal Bakrid Goat 2025: बकरीद 2025 के मौके पर भोपाल का बकरा बाजार एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह बेहद खास है। यहां दो बकरे – ‘किंग ऑफ वर्ल्ड’ और ‘कोहेनूर’ – ने सबका ध्यान खींच लिया है। इन बकरों की कीमत 16 लाख और 18 लाख रुपये है, जो इन्हें देश के सबसे महंगे बकरों की लिस्ट में शामिल करती है।

नाम भी VIP, शान भी राजसी

इन शाही बकरों को तैयार किया है भोपाल की नदीम गोट फर्म ने। कोहेनूर का वजन 161 किलो है जबकि किंग ऑफ वर्ल्ड 174 किलो का है। दोनों बकरों के नाम जितने रॉयल हैं, उनकी देखरेख भी उतनी ही शाही है।

डाइट किसी अमीर नवाब से कम नहीं

इन बकरों की डाइट में रोज़ सुबह काजू, बादाम, किशमिश, अखरोट और अन्य ड्राई फ्रूट्स दिए जाते हैं। उन्हें खास पौष्टिक आहार और फलों की वैरायटी दी जाती है ताकि उनका स्वास्थ्य और वजन एकदम परफेक्ट बना रहे।

कूलर में रहती है ठंडी हवा, खास रहने का इंतज़ाम

भोपाल की गर्मी से बचाने के लिए इन बकरों को एयर कूलर में ठंडी छांव में रखा जाता है। उनके लिए अलग से शेड, स्वच्छ पानी और साफ-सुथरी जगह की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई बीमारी या असुविधा न हो।

बकरे करते हैं डेली वर्कआउट!

फार्म संचालक के अनुसार, इन बकरों को नियमित एक्सरसाइज और वॉक करवाई जाती है। उनका खास ट्रेनर उन्हें रोज़ चलाता है ताकि शरीर एक्टिव रहे और मसल टोन बना रहे।

सोशल मीडिया पर वायरल हैं शाही बकरे

'किंग ऑफ वर्ल्ड' और 'कोहेनूर' की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। लोग इनकी VIP लाइफ देखकर हैरान हैं और कमेंट्स में इन्हें "बकरों का शहजादा" बता रहे हैं।

मुंबई से खरीदार आया, 18 लाख में खरीदा 'किंग ऑफ वर्ल्ड'

बकरीद से पहले ही किंग ऑफ वर्ल्ड को मुंबई के एक व्यापारी ने 18 लाख रुपये में खरीद लिया है। व्यापारी ने कहा कि इतना खूबसूरत और फिट बकरा उसने आज तक नहीं देखा।

बकरीद पर होगी कुर्बानी या शो-पीस बने रहेंगे?

अब सवाल उठता है – क्या इन बकरों की बकरीद पर कुर्बानी दी जाएगी या ये सिर्फ शोकेस का हिस्सा बनेंगे? बाजार में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert