
MP energy minister June vow: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अपने अनोखे संकल्पों के चलते चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने जून महीने भर एसी से दूरी बनाने और फोर व्हीलर की बजाय टू व्हीलर से चलने का फैसला लिया है। रविवार रात उन्होंने अपने घर के बाहर टेंट लगाया और सिर्फ पंखे की हवा में सोए।
तोमर का दावा है कि एसी चलाने से बिजली की खपत तो होती ही है, साथ ही वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन होता है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है। ऐसे में उनका संकल्प एक पर्यावरणीय संदेश भी देता है।
तोमर ने ऐलान किया है कि जून भर वे फोर व्हीलर की बजाय सिर्फ टू व्हीलर का उपयोग करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ज़रूरत पड़ने पर बड़े कार्यक्रमों में गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रविवार रात मंत्रीजी ने कार्यकर्ताओं के साथ पहले भजन गाए, फिर टेंट में जाकर आराम किया। उन्होंने यह साबित किया कि उनका संकल्प सिर्फ दिखावा नहीं, बल्कि वे उसे पूरी तरह निभा भी रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब ऊर्जा मंत्री ने ऐसा कदम उठाया हो। इससे पहले वे खराब सड़कों के विरोध में चप्पल त्याग चुके हैं, सब्ज़ी मंडी तक साइकिल चलाकर पहुंचे और प्रेस किए कपड़े न पहनने का संकल्प भी ले चुके हैं।
तोमर अब फिल्टर या फ्रिज का पानी नहीं पीते। उन्होंने संकल्प लिया है कि वे केवल मटके का पानी ही पिएंगे। यह संकल्प भी पर्यावरण और ऊर्जा बचत की दिशा में एक प्रतीकात्मक कदम है।
तोमर की इन गतिविधियों को लेकर विपक्ष लगातार तंज कसता रहा है। उन्हें 'नौटंकीबाज़' तक कहा गया। लेकिन मंत्रीजी का कहना है कि यह उनका कर्तव्य है कि वे जनता को बिजली और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक करें।
प्रद्युम्न सिंह तोमर का मानना है कि लोगों को जागरूक करना आसान नहीं होता, लेकिन अगर एक मंत्री अपनी आदतें बदलता है तो उसका असर जरूर पड़ेगा। चाहे आलोचना हो या प्रशंसा, वह अपने मिशन पर अडिग हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।