
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश का उदर-पोषण करने वाले अन्नदाताओं की खुशहाली ही हम सबकी खुशहाली है। किसानों की आर्थिक मजबूती ही प्रदेश और देश के विकास का आधार है। हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के हितों को प्राथमिकता दी है और उनके कल्याण के लिए मिशन मोड में काम कर रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बालाघाट जिले के कटंगी तहसील मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को उनके हर वाजिब हक के साथ किसान सम्मान निधि भी दी जा रही है। यह निधि किसानों के प्रति सरकार के सम्मान की अभिव्यक्ति है।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 6,69,272 धान उत्पादक किसानों के खातों में 337.12 करोड़ रुपये की बोनस राशि सिंगल क्लिक से भेजी। यह राशि समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 4,000 से 10,000 रुपये तक दी गई।
डॉ. यादव ने बालाघाट जिले में 78 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, जिनकी कुल लागत लगभग 245 करोड़ रुपये है। प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं:
मुख्यमंत्री ने 850 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए, जिन्हें गृह विभाग के विशेष सहयोगी दस्ते में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा रोजगार महोत्सव के तहत 3,700 से अधिक युवाओं को निजी कंपनियों में नियुक्ति मिली, जिनमें लगभग 1,000 युवतियां शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सम्मेलन किसानों की समृद्धि और युवाओं के अवसरों का माध्यम है। उन्होंने गेहूं और सोयाबीन पर भी अतिरिक्त बोनस राशि देने की घोषणा की। सम्मेलन में मुख्यमंत्री को जीआई टैग प्राप्त चिन्नौर का चावल और जैविक गुड़ भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री ने कई नई घोषणाएँ कीं:
डॉ. यादव ने गौमाता संरक्षण की योजना भी साझा की। उन्होंने कहा कि किसान भाई अधिक से अधिक गाय पालें और दुग्ध उत्पादन बढ़ाएं। सरकार ने गौशालाओं के अनुदान की राशि बढ़ाई और कई नई गौशालाएं खोली जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान प्रोत्साहन राशि दीपावली से पहले ही किसानों को मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की ओर से जीएसटी में छूट दी गई है, जो देशवासियों के लिए बचत गिफ्ट है। सरकार स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है।
बालाघाट को मध्यप्रदेश का ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है। यहां:
यह भी पढ़ें
MP News : 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वदेशी वीक महा-अभियान, CM करेंगे आज शुरूआत
MP सांसद खेल महोत्सव: मलखम्ब, जूडो और कुश्ती-कौन बनेगा अगला नेशनल या इंटरनेशनल सितारा?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।