
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां बीच सड़क पर सरेआम एक लड़की गला काटर हत्या कर दी गई। हैरनी की बात यह है कि सिरफिरा युवती का गले पर वार करता रहा और दूर खड़े लोग उसका वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उसको बचाने की हिम्मत नहीं की।
दरअसल, यह शाकिंग घटना बालाघाट जिले के बैहर थाने इलाके के आमगांव की है। जहां मंगलवार सुबह 11 बजे आरोपी ने लड़की का गला रेतकर हत्या कर दी। युवती की हत्या के बाद आरोपी बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। मामले की जांच कर रहे एएसपी आदर्श-कांत शुक्ला ने बताया शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। युवती की पहचान आमगांव निवासी ऋतु भंडारकर (23) के रूप में हुई है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। शुरूआत में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
बता दें कि मौके पर लोगों ने जब युवक से लड़की की हत्या करने की वजह पूछी तो आरोपी बोला कि वह उसके साथ 5 साल से रिलेश्न में है। हम एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। जिंदगी भर साथ रहने और जीने मरने की कसमें खाईं थीं। लेकिन अब धोखा दे रही है। अपने दोस्त-भाइयों के साथ मिलकर उसने मुझे मारने के लिए मेरे घर लड़के भेजे। लड़के रास्ते में मुझे रोककर मारने के लिए तैयार थे।'
वहीं इस घटना के बाद लड़की परिजनों नें आक्रोश है। उन्होंने गांव वालों के साथ बैहर थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने मांग कि है कि आरोपी का घर तोड़ा जाए...उसे फंसी की सजा हो। साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। बता दें कि आरोपी गड़ी के मोतीनाला का रहने वाला है। फिलहाल उसका नाम सामने नहीं आया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।