एमपी में मौसम ने नहीं उतरने दिया गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर, दुर्गावती गौरव यात्रा का CM शिवराज ने किया शुभारंभ

Published : Jun 22, 2023, 06:12 PM ISTUpdated : Jun 22, 2023, 06:21 PM IST
rani durgavati gaurav yatra

सार

रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह आने वाले थे लेकिन खराब मौसम के चलते उनका विमान नहीं उतर सका। इसकी जानकारी सीएम शिवराज सिंह ने मंच से देने के बाद बाकी का कार्यक्रम शुरू किया।

बालाघाट (balaghat News). मध्य प्रदेश के बालाघाट शहर में गुरुवार के दिन केंद्रीय गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह का दौरा होने वाला था। इस दौरे में वे प्रदेश में पहुंच कर रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करने वाले थे। साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन खराब वेदर के चलते उनका विमान नहीं लैंड हो सका। जिसके चलते वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। उनकी न पहुंच पाने की बाध्यता को बताते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाकी गेस्ट की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूआत की।

CM शिवराज ने की रानी दुर्गावती गौरव यात्रा की शुरूआत

रानी दुर्गावती गौरव यात्रा की शुरूआत करने के लिए मंच पर पहुंचे सीएम शिवराज ने सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह की अनुपस्थिति का कारण बताया। उन्होंने कहा कि आज बालाघाट में तूफान आ गया, जिसके चलते अमित भाई को लौटना पड़ा। इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। मंच से उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा मोदी जी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत बन रहा है। मोदी जी दुनिया में धूम मचा रहे है। योग को लेकर कहा कि पूरी दुनिया ने योग किया।

 

 

दुर्ग से निकला गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर बालाघाट की बजाए रायपुर लौटा

गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ में दौरा था वहां से वे एमपी आने वाले थे। दुर्ग से बालाघाट आने के दौरान ही अचानक मौसम खराब हो गया जिसके चलते विमान को वापस रायपुर लौटना पड़ा। जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके आगमन से पहले कई भाजपा के नेता पहुंच चुके थे। गृहमंत्री के नहीं आने के कारण रोड शो को कैंसिल करना पड़ा बाकि कार्यक्रम की शुरूआत पहुंचे हुए मेहमानों की उपस्थिति में किया गया। बालाघाट में मौसम खराब होने के चलते तेज हवाएं चली जिससे कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट और नेताओं के कटआउट टूटकर गिर गए।

 

 

इसे भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह का 22 जून को एमपी दौराः रानी दुर्गावती गौरव यात्रा की करेंगे शुरूआत, स्वागत के लिए होगा रोड शो

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी