बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत, 2 अफसर सस्पेंड

Published : Nov 04, 2024, 07:02 PM IST
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत, 2 अफसर सस्पेंड

सार

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो वरिष्ठ अधिकारियों को कथित लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है।

नई दिल्ली: टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले में उच्च स्तरीय टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसके बाद मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि हाथियों की मौत में किसी भी कीटनाशक या अन्य किसी भी तरह की साजिश की संभावना नहीं है। रिजर्व के निदेशक गौरव चौधरी और प्रभारी सहायक वन संरक्षक (ACF) फतेह सिंह निनाम के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'उच्च स्तरीय टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के निदेशक को उनका फोन स्विच ऑफ करने, छुट्टी के बाद काम पर वापस नहीं आने और अन्य कारणों से निलंबित किया गया है। ACF फतेह सिंह निनाम को भी निलंबित कर दिया गया है।' दोनों अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है।

हाथियों की मौत: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में, गश्ती दल को 29 अक्टूबर को पटौर और खियातुली रेंज के सलखानिया बीट में चार मृत हाथी मिले। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बताया कि आसपास के इलाकों की जांच के दौरान, छह और हाथी बीमार या बेहोशी की हालत में पाए गए।

कुछ देर बाद, वन्यजीव फोरेंसिक और स्वास्थ्य विद्यालय (SWFH) के पशु चिकित्सकों की एक टीम के साथ, फील्ड स्टाफ और स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारियों ने बीमार हाथियों का इलाज शुरू किया।

हालांकि, छह बीमार हाथियों में से चार की 30 अक्टूबर को मौत हो गई, जबकि बाकी दो की अगले दिन (31 अक्टूबर) मौत हो गई। 10 हाथियों में से नौ मादा थीं। इनमें से छह हाथी के बच्चे थे, जबकि चार वयस्क थे। उस समय 13 हाथियों के झुंड ने कोदो की फसल पर हमला किया था।

पर्याप्त जांच: 10 हाथियों की मौत की केंद्र सरकार जांच कर रही है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने 2 नवंबर को एक बयान में कहा कि वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

मुआवजा बढ़ा: फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हाथियों की मौत के बाद, राज्य सरकार ने जंगली जानवरों के हमले से प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजा बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री यादव ने मुआवजे की राशि ₹8 लाख से बढ़ाकर ₹25 लाख कर दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उमरिया जिले में हाथियों के हमले में मारे गए दो लोगों के परिवारों को भी यह मुआवजा दिया जाएगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील