नाबालिग को गर्म कोयले पर उल्टा लटकाया, जानें क्यों दी यह भयानक सजा

मध्य प्रदेश के पांढुर्ना में एक नाबालिग को उल्टा लटकाकर उसके सिर के पास गर्म कोयला रखने की घटना का वीडियो वायरल हुआ। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पांढुर्ना। मध्य प्रदेश के पांढुर्ना जिले में एक नाबालिग लड़के के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहगांव में हुई, जहां एक नाबालिग को रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाया गया और उसके सिर के पास गर्म कोयले की ट्रे रखी गई।

किस वजह से की गई लड़के की बांधकर पिटाई?

वीडियो में लड़का जोर-जोर से रोते हुए दिख रहा है और एक व्यक्ति दूसरे लड़के को भी बांधते हुए दिखाई दे रहा है। आरोप है कि इस घटना के पीछे घड़ी और अन्य सामान चोरी का संदेह था। वीडियो में लोग लड़के पर घड़ी और अन्य सामान चुराने का आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं।

Latest Videos

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार

पंढुर्ना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि पुलिस ने इस घटना में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (अपहरण), 127(2) (गलत तरीके से बंधक बनाना), 115 (चोट पहुंचाना), 296 (अश्लील कृत्य) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

 

 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना को बताया शर्मनाक

इस बीच घटना की निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि यह कृत्य सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। कमल नाथ ने कहा कि यदि कोई अपराध हुआ है तो उसे कानून के दायरे में रहकर सुलझाया जाना चाहिए, न कि बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाए।  उन्होंने ट्वीट किया, "यदि कोई अपराध होता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए, न कि कानून को हाथ में लेकर बच्चों के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए। बच्चों को प्रताड़ित करने की ऐसी घटनाएं समाज में हमारे क्षेत्र का सम्मान कम करती हैं।"

ये भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: MP CM मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं, हाथियों पर करेंगे चर्चा

शहडोल में अनोखे बच्चे का जन्म: दो बॉडी और एक दिल...डॉक्टर भी हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'