जो लग रहा था एसीडिटी का दर्द, वो निकला हॉट अटैक, 13 साल के बच्चे की मौत! CCTV में कैद दर्दनाक सच

Published : May 28, 2025, 10:14 AM IST
Barwani student heart attack

सार

गुजरात के तपोवन आश्रम में 13 साल का छात्र मेघ रात में तड़पता रहा, पर दर्द को एसिडिटी समझकर इलाज टाल दिया गया। सुबह होते-होते उसकी मौत हो गई। CCTV में कैद हुई उस रात की घटना—क्या समय रहते अस्पताल पहुंचता, तो बच जाती मासूम जान?

Barwani student heart attack: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया क्षेत्र के रहने वाले एक 13 वर्षीय छात्र की गुजरात के नवसारी जिले में हार्ट अटैक से रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई। मेघ भंसाली नामक यह छात्र तपोवन आश्रम शाला में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना रात 24-25 मई की है, जब मेघ को सीने में दर्द उठा लेकिन उसे एसिडिटी या गैस का दर्द मान लिया गया। दर्द बढ़ता गया, लेकिन सही इलाज न मिलने से उसकी हालत बिगड़ती चली गई।

CCTV फुटेज में छिपी मौत की असली कहानी

जो बात इस घटना को और रहस्यमयी बनाती है, वो है आश्रम में लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग। इसमें साफ दिख रहा है कि हॉस्टल सहायक हर्षद राठवा मेघ को खुद ही संभालने की कोशिश करता रहा। न तो रात में डॉक्टर को बुलाया गया, न ही उसे अस्पताल ले जाया गया। जब सुबह अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक मेघ दम तोड़ चुका था।

महाराष्ट्र से लाकर एक्स्ट्रा क्लास के लिए भेजा गया था आश्रम

मेघ के पिता सचिन भंसाली और चाचा अतुल भंसाली खेतिया के मूल निवासी हैं लेकिन वर्तमान में महाराष्ट्र के शाहदा में रहते हैं, जहां वे गिफ्ट शॉप चलाते हैं। परिजनों ने दो दिन पहले ही मेघ को शाहदा से नवसारी के तपोवन आश्रम शाला में एक्स्ट्रा क्लास के लिए भेजा था। किसी को नहीं पता था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा।

सहायक को किया गया सस्पेंड, परिजनों की मांग- हो सख्त कार्रवाई

मेघ की मौत के बाद परिजन नवसारी पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की जांच व जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। आश्रम ट्रस्ट ने फिलहाल सहायक हर्षद को सस्पेंड कर दिया है। मेघ का अंतिम संस्कार 25 मई की रात खेतिया में किया गया। उसके परिजन अब भी सदमे में हैं और किसी से बातचीत की स्थिति में नहीं हैं।

ट्रस्ट प्रतिनिधि खेतिया पहुंचेंगे, परिजनों से करेंगे मुलाकात

पारिवारिक मित्र राजेश नाहर के मुताबिक, नवसारी स्थित तपोवन आश्रम शाला के ट्रस्ट सदस्य जल्द ही खेतिया पहुंचेंगे और परिजनों से मुलाकात कर मामले में आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert