MP में चुनाव से वापस लौट रही कर्मचारियों की बस में लगी आग, पूरा सामान खाक...EVM भी जलीं

एमपी के बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान कराकर ईवीएम मशीन लेकर वापस लौट रही कर्मचारियों की बस में आग लग गई। बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है, वहीं चुनाव संबंधित सामग्री पूरी तरह जल गई है। किसी तरह कर्मचारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

भोपाल, मध्य प्रदेश से एक बड़े हादसे की खबर है। बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान कराकर ईवीएम मशीन लेकर वापस लौट रही कर्मचारियों की बस में आग लग गई। बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है, वहीं चुनाव संबंधित सामग्री पूरी तरह जल गई। किसी तरह कर्मचारियों ने जलती आग के बीच से कूदकर अपनी जान बचाई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी गई है।

मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही थी बस

Latest Videos

दरअसल, यह बड़ा हादसा मंगलवार रात 11 बजे हुआ। जहां मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में जिले के साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास चलती बस में आचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसी तरह कर्मचारी खिड़कियों के कांच तोड़कर कूद गए। लेकिन 4 ईवीएम मशीन जल गई हैं। दो मशीन ही सुरक्षित बच पाईं।

आग लगते ही बैतूल कलेक्टर, एसपी मौके पर

बता दें कि हादसे खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं तुरंत कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। इस बस में 6 मतदान दल के लगभग 45 कर्मचारी सवार थे जो कि सुरक्षित है। यह कर्मचारी 6 मतदान केंद्र की ईवीएम मशीन लेकर कलेक्टर दफ्तर जा रहे थे। बताया जाता है कि यह आग बस के गियर बॉक्स के जरिए लगी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही, पुलिस ने पूछताछ भी शुरू कर दी है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आग किस वजह से भड़की।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना