भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। ये ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इसके बाद मध्यप्रदेश के सीएम ने भी अपनी बात रखते हुए लालकृष्ण आडवाणी को अनुभवी नेता बताते हुए बधाई दी है।
भोपाल. भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी के इस फैसले पर एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपनी बात रखते हुए उन्हें यशस्वी नेता बताते हुए बधाई दी है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से बधाई दी है।
जानिये क्या बोले सीएम मोहन यादव
“आदरणीय आडवाणी जी ने जनसंघ के जमाने से लेकर आज भारतीय जनता पार्टी तक अपना खास स्थान बनाया है। उनको संसदीय जीवन का बहुत लंबा अनुभव है, विविध क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार के उनके अपने जीवन के पड़ाव है, जिसमें वे पत्रकार के रूप में भी रहें। हमारे यशस्वी नेता माननीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने पर मैं उन्हें अपनी ओर से एवं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से बधाई देता हूं। इस गौरवपूर्ण निर्णय के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा
हम सभी के लिए अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है कि भारत सरकार द्वारा हमारे मार्गदर्शक श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए मैं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त करता हूं। भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु श्री आडवाणी जी ने ही हम सबकी जनभावनाओं का नेतृत्व किया था। श्री आडवाणी जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। मैं उनके सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।