भिंड के पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी गंभीर रूप से बीमार, CM डॉ. मोहन यादव की पहल पर ग्वालियर अस्पताल में भर्ती

Published : Oct 26, 2025, 05:35 PM IST
bhind ex mla mukesh chaturvedi airlifted to gwalior

सार

भिंड के पूर्व विधायक और भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी की तबीयत शनिवार देर रात बिगड़ गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर उन्हें सुबह एयरलिफ्ट कर ग्वालियर के वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

भिंड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी की तबीयत शनिवार देर रात अचानक बिगड़ गई। उनकी हालत गंभीर होने पर परिवार और पार्टी पदाधिकारियों में चिंता का माहौल बन गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को रात में दी गई सूचना

स्थिति की जानकारी मिलते ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने रात करीब 1:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से संपर्क कर पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक की तबीयत लगातार बिगड़ रही है और तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भिंड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को तुरंत आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीज को तुरंत आवश्यक इलाज दिया जाए और जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पताल भेजा जाए।

सुबह 8 बजे ग्वालियर के वेदांता हॉस्पिटल में मुकेश चतुर्वेदी को किया गया शिफ्ट

मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सुबह 8 बजे मुकेश चतुर्वेदी को एयरलिफ्ट कर ग्वालियर के वेदांता हॉस्पिटल पहुंचाया। वहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में इलाज कर रही है। फिलहाल उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर