
भिंड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी की तबीयत शनिवार देर रात अचानक बिगड़ गई। उनकी हालत गंभीर होने पर परिवार और पार्टी पदाधिकारियों में चिंता का माहौल बन गया।
स्थिति की जानकारी मिलते ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने रात करीब 1:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से संपर्क कर पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक की तबीयत लगातार बिगड़ रही है और तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भिंड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को तुरंत आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीज को तुरंत आवश्यक इलाज दिया जाए और जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पताल भेजा जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सुबह 8 बजे मुकेश चतुर्वेदी को एयरलिफ्ट कर ग्वालियर के वेदांता हॉस्पिटल पहुंचाया। वहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में इलाज कर रही है। फिलहाल उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।