मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन

Published : Jan 03, 2025, 08:28 PM ISTUpdated : Jan 03, 2025, 08:30 PM IST
Dr. Mohan Yadav

सार

भोपाल में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन हुआ। अब घर बैठे वेधशाला की दूरबीन से तारे देख सकेंगे। 700 से ज़्यादा बच्चे विज्ञान के नए आयामों पर चर्चा करेंगे।

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने वराहमिहिर खगोलीय वेधशाला के स्वचालन का भी उद्घाटन किया। इस नई पहल के तहत अब आम नागरिक अपने घर से ही वेधशाला की दूरबीन का उपयोग कर सकेंगे, जिससे विज्ञान की दुनिया के प्रति उनकी जिज्ञासा और बढ़ेगी।

उद्घाटन समारोह में भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव, प्रोफ़ेसर अभय करंदीकर, मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनुराग जैन, और आईआईटी इंदौर के निदेशक डॉ. सुहास जोशी भी उपस्थित थे। इस सम्‍मेलन का आयोजन 3 से 6 जनवरी 2025 तक किया जाएगा, जिसमें देशभर से बच्चों, शिक्षकों और वैज्ञानिकों का जमावड़ा होगा।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्देश्य

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य 10 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों को विज्ञान की विधियों के माध्यम से सामाजिक समस्याओं के समाधान में अपनी रचनात्मकता और नवाचार दिखाने का एक मंच प्रदान करना है। यह हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें छात्रों को अपनी वैज्ञानिक सोच और नवाचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है।

इस साल का विषय "स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना" है। इस विषय को पाँच उप-विषयों में विभाजित किया गया है, जिसमें पारिस्थितिकी तंत्र की समझ, आत्मनिर्भरता के लिए पारिस्थितिकी दृष्टिकोण, पोषण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, सामाजिक-सांस्कृतिक प्रथाएँ और तकनीकी नवाचार शामिल हैं।

विदेशी छात्रों की भागीदारी

इस सम्‍मेलन में लगभग 700 छात्र, उनके शिक्षक और सलाहकार भाग लेंगे। इनमें भारत के अलावा बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, ओमान और सऊदी अरब के छात्र भी शामिल होंगे, जो अपने विचार और नवाचार प्रस्तुत करेंगे। इस सम्मेलन में देश के शीर्ष वैज्ञानिकों जैसे डॉ. चेतन सोलंकी (आईआईटी-बॉम्बे) और डॉ. नंद कुमार (एम्स, दिल्ली) भी छात्रों के साथ संवाद करेंगे, जिससे उन्हें विज्ञान के नवीनतम क्षेत्र और नवाचारों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें : 

CM मोहन यादव ने किया राष्ट्रीय कला उत्सव का शुभारंभ

बैंकिंग टाइमिंग को लेकर मध्य प्रदेश सरकार का एक बड़ा फैसला

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी
एम्बुलेंस ड्राइवर ने की सारी हदें पार, दर्द से तड़पता रहा पति-पत्नी गाड़ी धोने को मजबूर-Watch Video