दोस्त को बचाने कूदा, खुद भी नहीं लौटा…भोपाल में डूबने से खत्म हुईं चार जिंदगियां

Published : May 19, 2025, 08:26 AM IST
drowning case

सार

रविवार को भोपाल और विदिशा में तीन हादसों ने सनसनी फैला दी। पिकनिक मनाने गए दो दोस्त, एक व्यवसायी और एक छात्र डूबकर मर गए। सभी को तैरना नहीं आता था, फिर भी वे पानी में उतरे। क्या ये महज हादसे थे या कोई अदृश्य कड़ी जुड़ी है?

Bhopal News: रविवार को भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में डूबने की तीन अलग-अलग घटनाओं ने चार परिवारों को उजाड़ दिया। हलाली डैम, केरवा डैम और बड़ा तालाब में हुई ये घटनाएं अब शहरभर में चर्चा का विषय बन चुकी हैं। चारों मृतकों को तैरना नहीं आता था।

हलाली डैम में पिकनिक बना काल: दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

भोपाल निवासी फिरोज खान (23) और शहजाद खान (33) रविवार को पिकनिक मनाने विदिशा जिले के हलाली डैम पहुंचे थे। खाना खाने के बाद बर्तन धोते समय शहजाद का पैर फिसला और वह नहर में गिर गया। फिरोज उसे बचाने कूदा लेकिन दोनों डूब गए।

दोनों को तैरना नहीं आता था

गहरे पानी की वजह से एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया और शाम तक दोनों के शव निकाले गए। शहजाद फर्नीचर शॉप में काम करता था और फिरोज रेत मशीन की दुकान पर। दोनों गरीब परिवारों से थे।

बड़े तालाब में सीखते-सीखते गई जान: पत्नी के सामने डूबा व्यवसायी

51 वर्षीय व्यवसायी राजेश जैन, जो ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहते थे, रविवार सुबह पत्नी के साथ बड़े तालाब की सैर पर गए थे। तैरना न आने के बावजूद वे तालाब में उतर गए। पत्नी ने मना भी किया, लेकिन राजेश नहीं माने और कुछ ही देर में डूब गए। राजेश जैन ऑटो पार्ट्स और सर्विस स्टेशन चलाते थे। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

केरवा डैम में नहाने गया छात्र दोस्तों के सामने डूबा

अयोध्या नगर निवासी ITI छात्र अमन विश्वकर्मा दोस्तों के साथ केरवा डैम गया था। पानी में छलांग लगाने से पहले दोस्तों ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना। अमन तैरना नहीं जानता था और गहरे गड्ढे में जाकर डूब गया। अमन के पिता मंडीदीप में फैक्ट्री वर्कर हैं। पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस  की अपील: सावधानी बरतें, सुरक्षा नियमों का पालन करें

इन घटनाओं के बाद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि डैम, तालाब और नदियों के किनारे पिकनिक के दौरान सतर्क रहें। तैरना न आने की स्थिति में पानी में उतरना खतरनाक हो सकता है। थाना प्रभारियों ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: 31वीं किस्त की आ गई डेट
मोहब्बत में बना अमन खान फिर बना शुभम, भोपाल में मंत्री के सामने हुआ शुद्धि करण