
MP monsoon update 2025: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 4 दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इस समय एक मानसून ट्रफ प्रदेश के ऊपरी हिस्से से होकर गुजर रहा है, साथ ही एक लो-प्रेशर एरिया एक्टिव हो चुका है, जिससे तेज बारिश की संभावना बन रही है।
बीते सप्ताह से मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 2.3 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि खरगोन में डेढ़ इंच, सीधी में 1 इंच और उमरिया में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। शाजापुर और रायसेन में भी अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई।
भोपाल, दतिया, इंदौर, नर्मदापुरम, श्योपुर, शिवपुरी, मंडला, सागर, सिवनी, बालाघाट, राजगढ़, देवास, आगर-मालवा और सीहोर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। अब तक प्रदेश में औसतन 18.2 इंच वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 5.6 इंच (72%) ज्यादा है।
निवाड़ी जिला बारिश के मामले में टॉप पर है, जहां एक महीने में ही 103% यानी 31.46 इंच बारिश हो चुकी है। इसके मुकाबले इंदौर में 7 इंच और उज्जैन में सिर्फ 8 इंच पानी गिरा है।
जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में औसत से 86% ज्यादा बारिश हो चुकी है। इन क्षेत्रों में खेत लबालब हैं और जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
IMD भोपाल के अनुसार, बारिश का यह सिलसिला आगामी 4 दिनों तक और तेज हो सकता है। खासकर मध्य, उत्तर और पूर्वी जिलों में फ्लैश फ्लड और जलभराव की स्थिति बन सकती है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।