प्लॉट खरीदकर छोड़ने वाले सावधान, अब नगर निगम ले रहा एक्शन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा खाली पड़े प्लॉटों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, इन प्लॉटों पर गंदगी और जल जमा होने के कारण बीमारियां फैल रही है, इस कारण प्लॉट मालिक पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

subodh kumar | Published : Sep 18, 2024 3:34 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्लॉट खरीद कर छोड़ने वाले लोगों के लिए अलर्ट करने वाली खबर है। दरअसल, नगर निगम द्वारा खाली प्लॉटों पर गंदगी और जल जमा होने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है आपको बता दें की राजधानी भोपाल में करीब 2 लाख से अधिक खाली प्लॉट है।

मुनाफा कमाने खरीद रहे प्लॉट

Latest Videos

आजकल लोगों की सोच हो गई है कि प्लॉट खरीद कर छोड़ दें तो उसका पैसा कुछ ही समय में डबल तीबल हो जाएगा, ऐसे में लाभ कमाने के उद्देश्य से आजकल कई लोग बैंक में पैसा रखने की अपेक्षा जमीन खरीद कर रखने में अधिक विश्वास करने लगे हैं, यही कारण है कि खाली प्लॉटों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। चूंकि इन प्लाटों में देख रेख के अभाव के कारण गंदगी के ढेर और जल जमाव हो जाता है। जिसके कारण मच्छरों की भरमार होने से लोग बीमार होते हैं जिसकी शिकायत मिलने पर अब नगर निगम भोपाल द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 

संपत्ति कर में जुड़ेगी जुर्माने की राशि 

नगर निगम द्वारा उन खाली प्लाटों पर कार्रवाई की जा रही है जहां पर गंदगी और जल भराव मिलता है। ऐसे प्लॉटों के मालिक के संपत्ति कर में ही जुर्माने की राशि जोड़ दी जाती है। ताकि जब भी वह संपत्ति कर भरेंगे तो उन्हें वह जुर्माना भी भरना पड़ेगा। इस प्रकार की कार्रवाई नगर निगम द्वारा राजधानी भोपाल के साकेत नगर, कोलार, अवधपुरी, करोंद क्षेत्र में की गई है। जिसमें करीब 100 से अधिक लोगों पर जुर्माना ठोका गया है। 

आप भी रखें ध्यान 

आपने भी कहीं पर प्लॉट लेकर खाली छोड़ दिया है तो ध्यान रखें कहीं वहां पर गंदगी तो नहीं हो रही है, जल जमाव तो नहीं हो रहा है। अगर ऐसा हो रहा है तो आप तुरंत सफाई करवाएं और जल की निकासी करवा दें। ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 

पितृपक्ष 2024: भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें शुूरू,जल्दी करें बुक

Share this article
click me!

Latest Videos

पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024
कोलकाता केस: पुलिस इन 10 बड़ी गलतियों ने छीना ममता बनर्जी का सुकून । Kolkata Doctor Case
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई