मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा खाली पड़े प्लॉटों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, इन प्लॉटों पर गंदगी और जल जमा होने के कारण बीमारियां फैल रही है, इस कारण प्लॉट मालिक पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्लॉट खरीद कर छोड़ने वाले लोगों के लिए अलर्ट करने वाली खबर है। दरअसल, नगर निगम द्वारा खाली प्लॉटों पर गंदगी और जल जमा होने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है आपको बता दें की राजधानी भोपाल में करीब 2 लाख से अधिक खाली प्लॉट है।
मुनाफा कमाने खरीद रहे प्लॉट
आजकल लोगों की सोच हो गई है कि प्लॉट खरीद कर छोड़ दें तो उसका पैसा कुछ ही समय में डबल तीबल हो जाएगा, ऐसे में लाभ कमाने के उद्देश्य से आजकल कई लोग बैंक में पैसा रखने की अपेक्षा जमीन खरीद कर रखने में अधिक विश्वास करने लगे हैं, यही कारण है कि खाली प्लॉटों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। चूंकि इन प्लाटों में देख रेख के अभाव के कारण गंदगी के ढेर और जल जमाव हो जाता है। जिसके कारण मच्छरों की भरमार होने से लोग बीमार होते हैं जिसकी शिकायत मिलने पर अब नगर निगम भोपाल द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
संपत्ति कर में जुड़ेगी जुर्माने की राशि
नगर निगम द्वारा उन खाली प्लाटों पर कार्रवाई की जा रही है जहां पर गंदगी और जल भराव मिलता है। ऐसे प्लॉटों के मालिक के संपत्ति कर में ही जुर्माने की राशि जोड़ दी जाती है। ताकि जब भी वह संपत्ति कर भरेंगे तो उन्हें वह जुर्माना भी भरना पड़ेगा। इस प्रकार की कार्रवाई नगर निगम द्वारा राजधानी भोपाल के साकेत नगर, कोलार, अवधपुरी, करोंद क्षेत्र में की गई है। जिसमें करीब 100 से अधिक लोगों पर जुर्माना ठोका गया है।
आप भी रखें ध्यान
आपने भी कहीं पर प्लॉट लेकर खाली छोड़ दिया है तो ध्यान रखें कहीं वहां पर गंदगी तो नहीं हो रही है, जल जमाव तो नहीं हो रहा है। अगर ऐसा हो रहा है तो आप तुरंत सफाई करवाएं और जल की निकासी करवा दें। ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
पितृपक्ष 2024: भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें शुूरू,जल्दी करें बुक