Bhopal Metro के यात्री ध्यान दें, एक गलती की तो देना होगा 10 हजार का जुर्माना

Published : Dec 22, 2025, 12:30 PM IST
Bhopal Metro passengers should be careful

सार

Bhopal Metro : भोपाल मेट्रो 21 दिसंबर से आम लोगों के लिए शुरू हो गई है। पहले दिन करीब 2 हजार लोगों ने सुभाष नगर से एम्स क सफर किया। लेकिन सफर के दौरन यात्रियों के लिए कड़े नियम भी हैं, अगर गलती की तो 10,000 जुर्माना भरना पड़ेगा।

''भोपाल मेट्रों में आपका स्वागत है, आपकी यात्रा सुखद हो, आपका अगला स्टेशन रानी कमलापति है...दरअसल यह अनाउसमेंट 21 दिसंबर सुबह 9 बजे से भोपाल मेट्रो में हो रहा है। पहले दिन शहर के हजारों लोगों ने सफर कर मेट्रो का अनुभव लेकर फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए। किसी ने पहला किराया टिकट दिखाया तो किसी ने मेट्रो से बाहर का व्यू कैमरे में कैद किया। तो वहीं कुछ यात्रियों ने स्टेशन पर लगे सावधानी और चेतावनी बेनर पोस्टर भी शेयर किए हैं। तो आइए जानते हैं क्या है यह अलर्ट...

पहले दिन 2 हजार से ज्यादा लोगों ने किया सफर

दरअसल, पहले दिन रविवार को भोपाल मेट्रों में शहर के करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों ने सफर किया। इस दौरान लोगों ने सबसे पहले हर स्टेशन पर लगे उन पोस्टर को ध्यान से पढ़ा, जिनपर क्लियर चेतावानी के तौर पर लिखा है कि यात्री सफर के दौरान मेट्रो में क्या नहीं ले जा सकते हैं। जिनको ले जाने पर प्रतिबंध है। इतना ही नहीं कुछ पर तो 10 हजार रुपए तक का जुर्माना है। इसलिए यात्री को मेट्रो में बैठने से पहले पोस्टर को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए, नहीं तो आप सफर नहीं कर पाएंगे।

इमरजेंसी बटन दबाने पर 10 हजार का जुर्माना

बता दें कि आप मेट्रो में सफर कर रहे हैं और बेवजह इमरजेंसी बटन को अगर गलती से छुआ भी तो आपको खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आप पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लग सकता है। इसके साथ ही किसी भी पैसेंजर ने अगर मेट्रो के अंदर या स्टेशन पर थूका तो 200 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। साथ ही बना टिकट यात्रा करने पर भी 50 रुपए का फाइन लगेगा। मेट्रो में सफर करने वाले हर यात्री पर पुलिस और रेलवे प्रशासन पूरी तरह नजर रखेगा। कुल मिलाकर मेट्रो ट्रेन में भी सीसीटीवी सर्विलांस है। आपकी हर हरकत कैमरे में कैद हो रही है। वहीं हर स्टेशन पर सिक्योरिटी कंपनी के ढाई सौ गार्ड भी तैनात किए गए हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

क्रिसमस पर इन शहरों में जा रहे हैं तो सावधान, 48 घंटे हैं बड़े खतरनाक
MP : व्हाट्सएप पर मौत वाला स्टेटस और मुस्कुराते हुए तस्वीर, खुशी से कर ली खुदकुशी