
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस वर्ष अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। अपने ट्वीटर हैंडल से 50 सेकेंड का एक वीडियो संदेश जारी कर, उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। आम लोगों व कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि उनकी होर्डिंग न लगाई जाए। सीएम, जन्मदिन के मौके पर राज्य की महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना शुरु करेंगे। जिसके तहत चयनित महिलाओं को खाते में हर महीने एक हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
वीडियो संदेश में ये कहा
शिवराज सिंह चौहान ने जारी किए गए वीडियो संदेश में कहा है कि जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है, पर यह महत्वपूर्ण दिन, महत्वपूर्ण कामों में ही लगे, सरकार के काम में लगे, जन सेवा में लगे, इसलिए मैंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।
औपचारिकता न करने की अपील
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कृपया कोई होर्डिंग न लगाए, कोई औपचारिकता नहीं करें। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि आप मुझसे स्नेह करते हैं तो अपने घर या आसपास एक पेड़ लगा दें या किसी बहन या भाई की छोटी सी मदद कर दें। यही मेरे लिए शुभकामना होगी। वीडियो के अंत में पौधों को सींचते हुए उनकी तस्वीर दिख रही है। वीडियो की थीम भी हरियाली से ही जुड़ी दर्शायी गई है।
आपको बता दें कि पांच मार्च को सीएम शिवराज सिंह का जन्मदिन है। उसके पहले ही उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से यह वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की है। सीएम शिवराज ने अपने जन्मदिन के मौके पर ही लाड़ली बहना योजना के शुरुआत की घोषणा भी की है। बजट में भी इस योजना के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।