'मैं मां-बाप की सेवा नहीं कर सका, अब जो कर रहा...' लिख ट्रेन के सामने कूदा युवक

भोपाल के मिसरोद इलाके में 43 वर्षीय जावेद अनीस ने डिप्रेशन के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में तनाव और खुद को जिम्मेदार ठहराया। पढ़ें पूरी खबर।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 43 वर्षीय जावेद अनीस ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जावेद के पास से बरामद सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या की वजह डिप्रेशन को बताया। उसने अपने सुसाइड नोट में भावुक कर देने वाली चंद लाइने लिखी हैं।

एनजीओ में कार्यरत था युवक

मिसरोद पुलिस ने घटना की जानकारी दी कि जावेद सलैया स्थित आकृति ग्रीन कॉलोनी में रहता था और एक एनजीओ में कार्यरत था। रोजाना की तरह वह मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला, लेकिन लौटकर नहीं आया। उसकी पत्नी उपासना ने जब जावेद को फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

Latest Videos

पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

इसके बाद उपासना ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। कुछ ही देर बाद, मिसरोद रेलवे स्टेशन से सूचना मिली कि कौशल नगर के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान जावेद अनीस के रूप में की।

सुसाइड नोट में जावेद ने क्या लिखा?

जावेद के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि "मैं बहुत तनाव में हूं। मैं अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा हूं। मैं अपने माता-पिता की सेवा नहीं कर पाया। जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार हूं।"

परिवार को दी गई सूचना

घटना की सूचना कानपुर में रहने वाले जावेद के परिवार को दी गई है। उनके भोपाल पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। 

डिप्रेशन की वजह खंगाल रही पुलिस

जावेद किस वजह से डिप्रेशन में था, अभी तक इसका कारण नहीं स्पष्ट हो पाया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है। चूंकि जावेद का पूरा परिवार यूपी के कानपुर में रहता था। यहां उसकी पत्नी उपासना उसके साथ रहती थी। इसलिए डिप्रेशन की असली वजह वही बता पाएगी, जो फिलहाल बात करने की स्थिति में नहीं हैं। मिसरोद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

ये भी पढ़े…

भोपाल में बना गीता पाठ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड...जानें क्यों और कैसे?

110 साल की उम्र में संत सियाराम बाबा का निधन, जानें उनके तप और त्याग की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन