बेटी की शादी...लेकिन पिता ने छपवाए तेरहवीं के कार्ड, वजह बेपनाह मोहब्बत

ब्यावर में एक पिता ने अपनी जीवित बेटी के लिए शोक पत्रिका छपवा दी। बेटी ने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ प्रेम विवाह किया, जिससे पिता ने उसे सामाजिक रूप से मृत मान लिया।

ब्यावर. राजस्थान के ब्यावर जिले के बदनोर क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके और सोशल मीडिया पर चर्चा को जन्म दिया है। यहां एक पिता ने अपनी जीवित बेटी के लिए शोक पत्रिका छपवा दी, जिसमें 11 दिसंबर को उठावना होने की बात लिखी गई। यह शोक पत्रिका चर्चा का विषय बना हुई है।

पिता चाहते थे बेटी टीचर बने, लेकिन वो इश्क कर बैठी

मामला उस समय शुरू हुआ जब लड़की ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक गैर समाज के लड़के से विवाह कर लिया। लड़की के पिता, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं, ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को बड़े प्यार और उम्मीदों के साथ पढ़ाया था। वह बीए की डिग्री पूरी कर चुकी थी और बीएड की पढ़ाई कर रही थी। पिता का सपना था कि बेटी एक दिन अध्यापक बने और उनका नाम रोशन करे। लेकिन बेटी ने परिवार की इच्छाओं को नकारते हुए प्रेम विवाह का फैसला लिया, जिससे माता-पिता को गहरा सदमा पहुंचा।

Latest Videos

जिंदा बेटी को मरा मानकर बांट दिए तेरहंवी के कार्ड

घटना के बाद, माता-पिता ने बेटी को समझाने और घर वापस लाने के कई प्रयास किए। उन्होंने पुलिस की मदद भी ली, लेकिन लड़की ने अपने माता-पिता से मिलने से इनकार कर दिया। यहां तक कि उसने उन्हें पहचानने से भी मना कर दिया। इस घटना ने माता-पिता को इतना आहत किया कि उन्होंने बेटी को सामाजिक रूप से मृत मानते हुए शोक पत्रिका छपवा दी। शोक पत्रिका में बेटी के नाम के साथ लिखा गया कि उसका उठावना 11 दिसंबर को होगा। इस पत्रिका के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कुछ लोग पिता के कदम को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे बेटी की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन मान रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले हो गया खेल, Arvind Kejriwal और Rahul ने खोल दिए पत्ते!
Delhi Elections 2025 से पहले केजरीवाल की बड़ी जीत, BJP के सभी दांव चले गए खाली!
LIVE: INDIA Parties के नेताओं का नई दिल्ली में जन संबोधन
यूपी रोडवेज बस में धक्का लगाते दिखें विधायक जी, लोगों ने जमकर ली मौज #Shorts
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |