भोपाल से दुखद घटना: पति-पत्नी ने एक साथ किया सुसाइड, 5 साल पहले हुई थी शादी

Published : Sep 13, 2023, 06:41 PM IST
Bhopal News

सार

देशभर में सुसाइड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जहां लोग जरा से तनाव आने पर जिंदगी समाप्त कर ले रहे हैं। भोपाल से एक ऐसा ही मामला आया है। जहां एक पति-पत्नी ने एक साथ सुसाइड कर लिया। दंपत्ति की पांच साल पहले शादी हुई थी।

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक पति-पत्नी ने एक सात जिंदगी समाप्त करने का फैसला लेकर सुसाइड कर लिया। घटना का पता चलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की गई। फिलहाल दंपत्ति की मरने की वजह सामने नहीं आई है।

टीएनसीपी के डायरेक्टर का ड्राइवर था पति

पुलिस ने पति की पहचान कर ली है, मृतक का नाम नरेश बताया जा रहा है जो कि टीएनसीपी के डायरेक्टर का ड्राइवर था। नरेश की शादी 5 साल पहले हुई थी, दंपत्ति की मरने की वजह क्या है, यह किसी को नहीं पता। पुलिस का कहना है कि घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। आसपास के लोगों और मृतक दंपत्ति के परिवार से पूछताछ करने के बाद ही वजह पता चल पाएगी। दंपत्ति ने मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है।

दो बच्चों को मारकर पति-पत्नी ने किया सुसाइड

बता दें कि दो महीन पहले राजधानी भोपाल में ऑनलाइन ऐप के जाल में फंसकर एक दंपती ने अपने दो बेटों को जहर देकर मार डाला, फिर खुद ने भी सुसाइड कर लिया। इस दुखद घटना की चर्चा पूरे देशभर में एक सप्ताह तक चली थी। मौक से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें मरने की वजह कर्ज बताया गया था। यह मामला भोपाल के रातीबड़ इलाके का था। मृतकों में परिवार के मुखिया भूपेंद्र विश्वकर्मा (38), उनकी पत्नी रितु (35), बेटे ऋतुराज (3) और ऋषिराज (9) के रूप में हुई थी। चारों के शव पुलिस को उनके घर में मिले थे।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले