
भोपाल (मध्य प्रदेश). भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक था कि कुछ देर में ही लाखों का माल जलाकर खाक कर दिया हैं। आग की लपटें इतनी ऊंचीं थीं कि उसका धुआं 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। आग गलते ही इलाके में अफर-तफरी मच गई और आसपास के लोग घर-दफ्तर छोड़ भागने लगे।
दरअसल, यह हादसा में शनिवार दोपहर का बताया जाता है, जहां जेके रोड स्थित टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे केमिकल फैक्ट्री है। जिसमें 40 हजार लीटर केमिकल रखा था। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और वहां रख केमिकल की वजह आग तेज हो गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया।आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। लोग आग-आग चीखते हुए इधर-उधर भगने लगे। वहीं खबर लगते ही करीब 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
गोविंदपुरा फायर स्टेशन के दमकलकर्मी विजय त्रिपाठी ने बताया कि यह आग करीब दोपहर 1:30 बजे लगी थी। जैसे ही हमें सूतना मिली हम 5 मिनट के अंदर यहां पहुंच गए। हमारी टीम और नगर निगम की टीम आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए हैं। 70% तक आग बुझ चुकी है। पूरे पर काबू पाने के लिए दो से तीन घंटे का समय लगेगा।
बताया जाता है कि आग को विकराल होता देख अब जिला प्रशासन की सूचना पर सीआईएसएफ, एसडीईआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची हैं। आग को जितना बुझाने की कोशिश की जा रही है आग उतनी ही ज्यादा केमिकल की वजह से आग भभक रही है। काफी दूर तक आग का धुआं फैल गया है, लोग अपने घरों को छोड़ भागने लगे हैं। वहीं आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।