MP News : भोपाल से दुखद खबर, मां और बेटी की एक साथ दर्दनाक मौत

Published : Sep 25, 2025, 07:25 PM IST
Madhya Pradesh

सार

भोपाल के निशातपुरा में राजवंश कॉलोनी में एक 30 साल की महिला और उसकी एक वर्षीय बेटी की छत से गिरने से मौत हो गई। यह हादसा है या सुसाइड, पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक 30 साल की महिला और उसकी एक साल की बेटी छत से गिर से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हालांकि अभी तक यह मामला हादसा ही लग रहा है। लेकिन पुलिस बारीकी से जांच कर रही है कि कहीं यह केस सुसाइड का तो नहीं है।

दिल दहला देने वाला था मां-बेटी का वो दृश्य

दरअसल, यह घटना भोपाल के निशातपुरा में राजवंश कॉलोनी में मित्तल कॉलेज के पास की है। बुधवार रात करीब 10 बजे गौरी सिसोदिया (30) ने खाना खाने के बाद अपनी एक साल की बेटी को गोद लेकर छत पर टहलने के लिए पहुंची थी। वह परिवार के लोगों से कहकर गई थी कि वो कुछ देर टहलने के बाद आती है। लेकिन कुछ देर बाद जब बच्ची की रोने की आवाज आई तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो मां-बेटी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी थीं। संभवता दोनों की सांसें तभी टूट चुकी थीं।

यह भी पढ़ें-MP News : भोपाल एयरपोर्ट पर नायब तहसीलदार की अचानक मौत, 1 मिनट का भी नहीं मिला वक्त

पति ने बताई हादसे की दर्दनाक कहानी

खबर लगते ही पुलिस मौक पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वहीं दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। एएसआई रामप्रसाद भारती ने बताया, कि महिला के पति ज्ञानेंद्र सिसोदिया ने बताया, वह दूसरी मंजिल के फ्लैट में रहते हैं। हम लोग हर रोज खाना खाने के बाद टहलने जाते हैं। बुधवार रात में दुकान में कुछ सामान लेने के लिए नीचे गया था, इसी दौरान बीवी और बेटी छत पर टहलने चले गए। कुछ देर बाद पड़ोसी का कॉल आया और कहा आप घर जल्दी आ जाओ…हादसा हो गया है। यह सुनते ही मेरे होश उड़ गए। किसी तरह आनन फानन में वहां पहुंचा तो दोनों वेंटिलेशन वाले ओपन स्पेस के बीच में गरे नीचे पड़े थे। तुरंत दोनों को पीपुल्स हॉस्पिटल लेकर गया, लेकिन रास्ते में ही गौरी की मौत हो गई। जबकि बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-MP News : उज्जैन में पिता ने बेटे को चलती कार के गेट पर लटकाया, जो वजह बताई वो शर्मनाक

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर