MP News : भोपाल एयरपोर्ट पर नायब तहसीलदार की अचानक मौत, 1 मिनट का भी नहीं मिला वक्त

Published : Sep 25, 2025, 05:59 PM IST
Bhopal Govindpur Tehsildar

सार

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर गोविंदपुर तहसील के नायब तहसीलदार दिनेश साहू की अचानक से आया हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत की ड्यूटी में एयरपोर्ट पहुंचे थे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां राजा भोजपाल एयरपोर्ट पर शहर के नायब तहसीलदार दिनेश साहू हार्ट अटैक आया और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। हालांकि साथ में मौजूद कर्मचारी अफसर को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वह पहले ही दम तोड़ चुके थे। इस घटना से प्रशासन में शोक की लहर है। वहीं विभाग के एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार सौरभ वर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे। 

यह भी पढ़ें-जुबीन गर्ग ने मौत से पहले कैसे बिताए थे अपने आखिरी पल, देखें दिल दहला देने वाला Video

पूर्व चुनाव आयुक्त की ड्यूटी में खुद कार ड्राइव कर एयरपोर्ट पहुंचे थे

दरअसल, दिनेश साहू भोपाल के गोविंदपुरा तहसील में पोस्टेड थे, वह गुरुवार को पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत की ड्यूटी में एयरपोर्ट पर खुद कार ड्राइव कर पहुंचे थे। रावत की गुरुवार दोपहर 12.45 बजे मुंबई के लिए फ्लाइट थी। उनकी लाइजनिंग के लिए नायब तहसीलदार को लॉयजन ऑफिसर नियुक्त किया था। इसी बीच अचानक से उनके सीने में तेज दर्द हुआ तो वह वहीं पर बैठ गए, लेकिन कुछी देर में जमीन पर गिर पड़े। साथी कर्माचारी और मौके पर मौजूद कुछ समझ पाते इसके पहले ही उनकी मौत हो गई।

कौन थे नायब तहसीलदार साहू

बता दें कि दिनेश साहू मध्य प्रदेश के प्राशसनिक अधिकारी थे। तहसीदार बनने से पहले वो राजस्व निरीक्षक के पद पर थे। दो साल पहले ही उनको प्रोमोट कर डिप्टी तहसीदार बनाया गया था। प्रोमोशन के बाद वह टीकमगढ़ से ट्रांसफर होकर भोपल आए और उन्हें गोविंदपुरा तहसील में पदस्थ किया गया। उनका परिवार भोपाल में ही रहता है। उनके दो बेटे हैं। जैसे ही यह खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें-हार्ट अटैक से पहले दिखते हैं ये 7 लक्षण, ऐसे पहचानें दिल की बीमारी के संकेत

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर