
भोपाल से चोरी का एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। जिसने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। डिप्टी कलेक्टर के घर से 11 लाख की चोरी हो गई। यह खबर आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हबीबगंज थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में शक के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, चोरी का यह मामला भोपाल के सबसे पॉश इलाके चार इमली इलाके का है। जहां IAS और IPS यानि राज्य के टॉप अधिकारी रहते हैं। यह चोरी की घटना भोपाल की रहने वाली डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह वामनकर के मकान-ई-8/11 की है। जहां चोरों ने 11 लाख के सामान को चुरा लिया। इसमें 10 तोले सोने के जेवरात, करीब 40 हजार रुपए की चांदी की गहने शामिल हैं। वहीं कई ब्रांडेड घड़ियां भी शामिल हैं। अलका सिंह वर्तमान में राजस्व आयुक्त कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर के पद पदस्थ हैं।
मामले की जांच कर रहे हबीबगंज थाने के टीआई संजीव चौकसे ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों ने सूने घर का फायदा उठाकर चोरी की वरादात को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह चार इमली में सरकारी आवास में रहती हैं। वह15 दिन पहले पति के इलाज के लिए केरल गई थीं। जब वह घर लौटीं तो गेट का ताला टूटा मिला। वहीं अंदर जाकर देखा तो सोने-चांदी के लाखों रुपए के गहने गायब थे। बता दें कि चोरों ने पहले रैकी की। बताया जाता है कि जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया, उस दौरान गार्ड भी नहीं थे। टीआई ने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।