
Bhopal Transgender Love Story : कहते हैं प्यार की खातिर कोई कुछ भी कर जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जो मामला सामने आया है, वह हैरान करने वाला है। जहां प्रेम-प्रसंग और शादी के नाम पर धोखा मिला है। यहां एक लड़का अपने दोस्त से इस कदर प्यार करने लगा कि उसके साथ पूरी जिंदगी बिताने के लिए कसमें खा लीं। इतना ही नहीं अपना जेंडर तक चेंज करवा लिया। लेकिन जब बात मैरिज और 7 फेरे लेने कि बात आई तो उसने अपना असली रंग दिखा दिया...ऐसा धोखा दिया कि उसकी जिंदगी की तबाह कर दी।
दरअसल, यह चौंकाने वाली घटना भोपाल के गांधीनगर इलाके की है। जहां एक ट्रांसजेंडर वुमन ने पुलिस थाने में अपने लवर पर प्रेम-प्रसंग और शादी के नाम पर धोखाधड़ी, रेप और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले में डिटेल देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित समलैंगिक युवक की बहन की ससुराल नर्मदापुरम में है, जहां उसका आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसकी पहचान बहन की ससुराल के पड़ोस में रहने वाले एक युवक से हो गई। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फोन पर बातचीत होने लगी।
पीड़ित युवक और बहन के पड़ोसी दोनों फोन पर घंटों बातें करने लगे। बाद में दोनों ने एक दूसरे को पसंद करते हुए प्यार का इजहार कर दिया। अफेयर के बाद दोनों युवक रिलेशनशिप में आ गए और पति-पत्नी की तरह रहने लगे। प्यार इस कदर बढ़ा कि पीड़ित ने हार्मोनल चेंज के लिए दवाई लेना शुरू कर दिया। इसके बाद जेंडर चैंज करने की प्लानिंग तक कर डाली। फिर इंदौर के एक निजी अस्पताल में जाकर उसने अपना जेंडर बदलवा लिया, यानि वो लड़के से लड़की बन गया। आखिर में परिणाम यह हुआ कि युवक ने पीड़ित युवक के साथ रहने और शादी करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं उसके साथ ली आपत्तिजन तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया। साथ ही धमकी दी कि अगर वह उसे नहीं भूला तो इन्हें वायरल कर देगा। इसके बाद पीड़ित ने भोपाल के गांधीनगर पुलिस के पास जाकर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। लेकिन आरोपी दूसरे जिले का था, इसलिए केस को भोपाल पुलिस ने नर्मदापुरम पुलिस के पास ट्रांसफर कर दिया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।