भोपाल के एक निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी टीचर के मोबाइल से 100 से अधिक पोर्न वीडियो क्लिपिंग मिली हैं। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्राइवेट स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ रेप के प्रकरण में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी टीचर कासिम रेहान के मोबाइल को पुलिस ने चेक किया तो उसमें होश उड़ाने वाले वीडियो देखकर पुलिस टीम भी अवाक रह गई। पुलिस टीम को कासिम के मोबाइल में 100 से अधिक पोर्न वीडियो क्लिपिंग डाउनलोड करने के साक्ष्य मिले हैं। हैरानी की एक बात और भी सामने आई कि इन डाउनलोड वीडियों में ज्यादातर छोटी बच्चियों के साथ सेक्सुअल हैरसमेंट से जुड़े वीडियो शामिल है। पुलिस अब कासिम के मोबाइल की फोरेंसिक जांच करा रहा है, जिससे कई अन्य खुलासे होने की आशंका है।
कासिम रेहान के बयान सुनकर पुलिस वाले भी रह गए सन्न
भोपाल पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार कासिम रेहान ने पूछताछ में जो कुछ भी बताया वो अनस्पेक्टेड था। उसने बताया कि वह स्कूल में जब भी फ्री होता था, मोबाइल पर पोर्न क्लिप देखता था। घटना वाले दिन भी वह पोर्न ही देख रहा था, तभी मासूम बच्ची उसे वाशरूम जाते दिखी। यह देख वह भी बच्ची के पीछे वाशरूम में चला गया और वहां उसके साथ उसने अश्लील हरकतें करने लगा। गौरतलब है कि कमला नगर थानांतर्गत में स्थित प्राइवेट स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप हुआ था। इसमें पुलिस ने स्कूल के शिक्षक कासिम रेहान को गिरफ्तार कियकर जेल भेजा है।
स्कूल में बच्ची की एक्टिविटी पर नजर रखता था कासिम रेहान
कमला नगर थाने की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक कासिम रेहान ने पूछताछ में बताया कि वह बीते एक हफ्ते से बच्ची की गतिविधि को ट्रेस कर रहा था। वह जब भी क्लास से बाहर नकलकर वाॅशरूम जाती या कहीं और जाती तो वह बच्ची के पीछे-पीछे जाता था। वारदात के दिन भी बच्ची वाॅशरूम गई थी। कासिम ने देखा तो वह भी वॉशरूम पहुंच गया और वहां उसके साथ अश्लील हरकतें करन लगा। करीब दो से तीन मिनट तक उसने बच्ची के साथ मनमानी की, उसके बाद बच्ची अपने क्लास में चली गई।
कासिम ने बच्ची को मुंह बंद रखने की दी थी हिदायत
कासिम रेहान ने बताया कि जब कुछ देर बाद बच्ची क्लास से बाहर निकली तो उसने उसे अपने पास बुलाया और उससे कहा कि वॉशरूम में जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में वह किसी से कुछ न कहे, बदले में उसने बच्ची को टॉफी का लालच दिया। पुलिस को उसके माेबाइल में दो गर्लफ्रेंड से चैटिंग का सुबूत भी मिला है।
बच्ची ने मां से बताई आरोपी की करतूत
कासिम ने पुलिस को बयान दिया कि उसे भरोसा था की 3 साल की बच्ची उसकी हरकतों को किसी से शेयर नहीं करेगी, लेकिन बच्ची ने अपनी पुलिस कांस्टेबल मां से उसने टीचर के बैड टच के बारे में बता दिया।
भोपाल बुलेट राइडिंग ग्रुप का मेंबर है कासिम
जांच में पुलिस को पता चला कि कासिम रेहान बुलेट राइडिंग ग्रुप, भोपाल का एक्टिव मेंबर भी है। 2015 से संचालित इस प्राइवेट स्कूल में 322 छात्राएं पढ़ती हैं। स्कूल में क्लास 1 से 8वीं तक की क्लास चलती हैं। जिन्हें 24 शिक्षक पढ़ाते हैं, जिनमें 21 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। कासिम ने बताया कि घटना के बाद भी वह स्कूल गया था।
प्रिंसिपल ने कहा, कासिम टीचर नहीं, IT प्रोफेशनल
TT नगर SDM डॉ. अर्चना शर्मा की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी ने 19 सितंबर को प्रिंसिपल और महिला टीचर्स के बयान दर्ज किए। सूत्रों के अनुसार प्रिंसिपल ने बताया कि पीड़िता के पेरेंट्स उनसे कोई कंप्लेन नहीं की थी। पूछताछ में पता चला कि कासिम रेहान स्कूल में शिक्षक नहीं बल्कि आईटी प्रोफेशनल के पद पर था।
SIT ने बच्ची के स्टेटमेंट की कराई वीडियोग्राफी
ACP महिला सिक्योरिटी और SIT चीफ निधि सक्सेना के मुताबिक बच्ची और उसके मां-पिता स्टेटमेंट लिए गए हैं। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। बच्ची की काउंसिलिंग के लिए बाल कल्याण ति से एक सपोर्ट पर्सन नियुक्त कराया है।
ये भी पढ़ें...
भोपालः 3 साल की बच्ची से टीचर ने की दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट देख मां को हुआ था शक
भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश