धू-धू कर जल रहा सतपुड़ा भवन: शिवराज चौहान ने रक्षा मंत्री से मांगी मदद, आग पर काबू के लिए सेना के हेलीकॉप्टर और विमान बुलाए गए

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि आग इतना भीषण है कि देर रात तक भारतीय वायुसेना का एक विमान और एमआई-17 हेलिकॉप्टर को भी आग बुझाने के लिए शामिल किया जा रहा।

Madhya Pradesh Secretariat Satpura Bhawan massive fire: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य सरकार के सरकारी विभागों वाले सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। बहुमंजिली इमारत की तीसरी मंजिल में लगी आग अन्य कई मंजिलों को अपने चपेट में ले ली है। शाम चार बजे लगी इस आग की वजह से काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज व फर्नीचर नष्ट हो गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए एएआई, तेल कंपनियों व सेना की दर्जनों दमकल गाड़ियां लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि आग इतना भीषण है कि देर रात तक भारतीय वायुसेना का एक विमान और एमआई-17 हेलिकॉप्टर को भी आग बुझाने के लिए शामिल किया जा रहा। हालांकि, इस भयंकर आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग के कारण स्पष्ट हैं लेकिन माना जा रहा है कि एसी में शार्टसर्किट की वजह से आग लगी और हवा की वजह से तेजी से फैल गया।

राज्य सचिवालय के सामने एक पहाड़ी पर स्थित है सतपुड़ा भवन

Latest Videos

बहुमंजिला सरकारी विभागों वाला सतपुड़ा भवन, राज्य सचिवालय बल्लभ भवन के सामने एक पहाड़ी पर स्थित है। यहां राज्य सरकार के कई विभागों के ऑफिस हैं। शाम चार बजे यहां की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए अन्य मंजिलों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया। आग की भयंकर लपटें छठवीं मंजिल और छत तक पहुंच गई।

कई दर्जन दमकल गाड़ियों को मंगाया लेकिन आग विकराल

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सेना, इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भेल, मंडीदीप और रायसेन से दमकल और दमकल कर्मियों को बुलाया गया। लेकिन आग इतना भीषण है कि उस पर काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही।

सीएम शिवराज ने रक्षा मंत्री से मांगी मदद

सीएमओ ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर वायुसेना की मदद मांगी है। रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि एएन-32 विमान और एमआई-15 हेलीकॉप्टर रात में भोपाल पहुंचेंगे। इससे सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जाएगी। इन विमानों की मदद से ऊपर से पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की जाएगी।

जांच कमेटी गठित

राज्य सरकार ने आग लगने के संभावित कारणों की जांच के लिए वरिष्ठ नौकरशाहों की एक कमेटी बनाई है। कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), प्रधान सचिव (शहरी प्रशासन), प्रधान सचिव (पीडब्ल्यूडी) और अतिरिक्त महानिदेशक (अग्नि) शामिल हैं।

22 फायर टेंडर, 40 टैंकर भी आग बुझाने में असफल

जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए सारे संसाधन जुटाए गए हैं। लगभग 22 फायर टेंडर और 40 टैंकर अब तक बुझाने के अभियान में शामिल हैं। मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में काफी अधिक फाइल्स होने की वजह से अंदर काफी धुआं भी है। धुआं की वजह से दमकल कर्मियों परेशानी हो रही है। भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि प्रथम दृष्टया सूचना के अनुसार और मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगी और हवा के कारण अन्य मंजिलों तक पहुंच गई। आग की वजह से अंदर स्थित आदिवासी कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज व फाइल्स के अलावा फर्नीचर जलकर खाक हो चुके हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट