
मध्य प्रदेश सरकार और एमपी टूरिज्म प्रदेश के 8 बड़े शहर और 3 नेशनल पार्क के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रहा है। यानि कल 20 नवंबर से सिटी के लिए फ्लाइट उड़ान भरेंगे। पीएमश्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा के जरिए अब लोगों का घंटों का सफर मिनटों में तय होगा। इसके लिए किराया भी ज्यादा नहीं है, जितने में आप एक टैक्सी बुक करके जाएंगे, उतने पैसे में आप इसका टिकट खरीद सकते हैं।
मध्य प्रदेश जिन 8 बड़े शहर और 3 नेशनल पार्क के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है उसमें 4 बड़े शहर- भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर भी शामिल हैं। इसके साथ ही तीन धार्मिक शहर ओंकारेश्वर, खंडवा अमरकंटक, चित्रकूट-मैहर सिटी में भी यह सेवा संचालित होगी। वहीं तीन जो तीन नेशनल पार्क हैं, उसमें नेशनल पार्क- कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा शामिल हैं। जिसमें इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी शामिल है। हेलिकॉप्टर के जरिए आप राज्य के दोनों ज्योतिर्लिंग भी जा सकते हैं।
बता दें कि यह हेलिकॉप्टर सर्विस सप्ताह में 5 दिन चलेगी। स्टेट के अंदर यह सेवा शुरू होते ही एमपी देश में अंतरराज्यीय वायु सेवा संचालित करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।