
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस 50 फीट ऊंचे पुल से नदी में गिर गई और उसमें सवार 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया। बस से शव निकालकर घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसे पर शिवराज सरकार ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। बता दें कि जिस नदी में यह बस गिरी वह सूखी थी, अगर पानी होता तो मृतकों की संख्या और बढ़ सकती थी।
सुबह-सुबह खरगोन में हुई मंगल को अमंगल घटना
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा खरगोन जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सुबह करीब साढ़े आठ बजे डोंगरगांव और दसंगा के बीच हुआ। जहां चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर बस पुल से नीचे नदी में जा गिरी। इसके बाद चीख-पुकार की आवाज सुनकर आपस के लोग दौड़े। ग्रामीणों ने किसी तरह बस के अंदर जिंदा बचे बाकी के लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। वहीं हादसे की जानकारी एंबुलेंस और पुलिस को दी।
रफ्तार के कहर में हो गई 15 लोगों की मौत
घटना स्थल पर मौजूद आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि हादसे वाली बस खरगोन के बेजापुर से इंदौर की तरफ जा रही थी। बस की स्पीड ज्यादा थी, इसी रफ्तार तेज होने के करण बस अनियंत्रित हो गई और चालक उसको काबू नहीं पा सका। जिसके चलते बस रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। फिलहाल लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
शिवराज सरकार ने 4-4 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान
उधर इस दर्दनाक हादसे पर मध्य प्रदेश सरकार ने गहरा दुख जताया है। इसके अलावा सरकार ने खरगोन बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। जिसके तहत मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं गंभीर रुप से घायलों को 50 हजार तो अन्य घायलों को 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं राज्य सरकार ने सभी घायलों का मुफ्त में इलाज करने के भी आदेश दिए हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।