चंबल घाटी के मुरैना जिले के लेपा भिसोड़ा गांव में 5 मई को हुए नरसंहार मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दबोच लिया है। महुआ थाना प्रभारी ऋषिकेश शर्मा के अनुसार, अजीत सिंह तोमर और भूपेंद्र तोमर चंबल नदी के उसैथ घाट देखे गए थे।
मुरैना. चंबल घाटी के मुरैना जिले के लेपा भिसोड़ा गांव में 5 मई को हुए नरसंहार मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दबोच लिया है। महुआ थाना प्रभारी ऋषिकेश शर्मा के अनुसार, सूचना मिली थी कि मंगलवार सुबह करीब 4:15 बजे अजीत सिंह तोमर और भूपेंद्र तोमर चंबल नदी के उसैथ घाट देखे गए हैं। जब पुलिस ने आरोपियों को घेरा, तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अजीत के पैर में गोली लगी। दूसरे आरोपी भूपेंद्र के सिर में मामूली चोट आई है। पुलिस ने अजीत सिंह से एक 315 बोर की राइफल, 2 खाली और 1 भरा हुआ कारतूस जब्त किया है।
बता दें कि कभी दस्युओं के लिए कुख्यात रहे मध्य प्रदेश के चंबल के मुरैना जिले के लेपा भिसोड़ा गांव में 5 मई की सुबह आपसी रंजिश में एक परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस गोलीकांड का वीडियो वायरल हुआ था, जिससे पुलिस को हत्यारों की पहचान करना आसान हुआ। यह वीडियो पीड़ित परिवार की एक लड़की ने छत ये शूट किया था। पुलिस की जांच में पता चला था कि गांव के 2 परिवारों में पिछले 10 साल से रंजिश चल रही है। इस हत्याकांड इसी का नतीजा था।
एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मुरैना गोलीकांड के मुख्य आरोपियों की लोकेशन महुआ थाना क्षेत्र के उसैथ घाट के आसपास सर्चिंग शुरू की। वे नदी किनारे पड़ोसी प्रदेश में भागने की फिराक में थे। जब आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों पकड़े गए।
SP के मुताबिक लेपा गांव हत्याकांड में मुख्य आरोपी अजीत सिंह के अलावा स्वयं धीर सिंह तोमर, उनके दोनों बेटे श्याम सिंह व सोनू तोमर, दिवंगत सोबरन सिंह तोमर के लड़के भूपेंद्र सिंह व बलराम सिंह तोमर हैं। इसके अलावा अन्य लोगों के भी नाम हैं।
यह भी पढ़ें