आंख-नाक और अब कान...भोपाल से सबसे बड़े हमीदिया अस्पताल में रखे शव को चूहों ने कुतरा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां मॉर्चुरी में रखे एक युवक के शव के कान को चूहों ने कुतर डाला। परिजनों ने हंगामा किया तो मामला प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग संज्ञान लिया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 21, 2023 9:58 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश के अस्पतालों में एक के बाद एक चूहों द्वारा शवों को कुतरने के मामले सामने आ रहे हैं। अब नया मामला राजधानी भोपाल आई है, जहां शहर के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल हमीदिया अस्पताल की मॉर्चुरी में रखे एक युवक के शव के कान को चूहों ने कुतर डाला। वहीं हाला ही में कुछ दिन पहले ही सागर में चूहों द्वारा शव की आंख कुतरी थी। इससे पहले विदिशा में शव का नाक कुतरी थी। लगातार आई इन घटनाओं के बाद हेल्थ विभाग पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तक पहुंचा मामला

दरअसल, हमीदिया अस्पताल से यह मामला मंगलवार शाम उस वक्त सामने आया, जब मृतक के परिजन शव लेने के लिए मॉर्चुरी पहुंचे हुए थे। जैसे ही उन्होंने शव से चादर हटाया तो एक कान कटा हुआ था, जब बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि यह तो चूहों ने कुतरा है। जिसके बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया। लेकिन अस्पताल के प्रबंधन ने मामले को सीरियस नहीं लिया और इसे हल्के में टाल दिया। लेकिन घटना मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तक पहुंचा तो उन्होंने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। साथ ही सारंग ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

मॉर्चुरी के डीप फ्रीजर में रखा था...फिर चूहों ने नहीं छोड़ा

बता दें कि राजधानी भोपाल के निवासी 50 साल के बीआर सिंह का सोमवार को निधन हो गया था। लेकिन रात ज्यादा हो जाने के वजह से शव को मृतकों के परिजनों ने हमीदिया अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया। अस्पताल के स्टॉफ ने परिजनों की देखरेख में शव को मॉर्चुरी के डीप फ्रीजर में रखवा दिया गया था। लेकिन दूसरे दिन जब परिजन शव लेनने के लिए गए थे, कान का एक हिस्सा कुतरा हुआ था।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : जी-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने विश्व मंच पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार