
भोपाल/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 9 नवंबर को पूर्वी चंपारण जिले की ढाका, चिरैया, नरकटिया और मोतिहारी विधानसभाओं में जोरदार प्रचार किया। उन्होंने ढाका विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करते हुए जनता से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कई जनसभाओं को भी संबोधित किया। प्रचार से पहले सीएम यादव ने सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में माता सीता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी देश के विरोधियों के सुर में सुर मिलाते हैं। उन्होंने कहा कि इन दलों ने देश में अशांति फैलाई और हिंदू-मुस्लिम के बीच दंगे कराए। उन्होंने जनता से अपील की कि एनडीए सरकार ही जनकल्याण और विकास की भावना से काम करती है, जबकि विपक्ष सिर्फ समाज को तोड़ने का काम करता है।
सीएम यादव ने कहा कि वे ढाका से पवन जायसवाल, चिरैया से लालबाबू प्रसाद गुप्ता, मोतिहारी से पवन कुमार और नरकटिया से विशाल साह के समर्थन में आए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का जो उत्साह और माताओं-बहनों की उपस्थिति दिख रही है, वह एनडीए की जीत का संकेत है। उन्होंने कहा कि भारत को कमजोर करने वाली ताकतें एकजुट हो गई हैं, और दुर्भाग्य से विपक्ष के कुछ नेता भी उन्हीं की भाषा बोल रहे हैं। डॉ. यादव ने कहा कि बिहार की धरती माता सीता से जुड़ी हुई है, और यहीं से भगवान राम के जीवन में धर्म, पराक्रम और रामराज्य का उदय हुआ।
डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्षों तक कांग्रेस और उसके साथी भगवान राम के नाम पर विवाद और दंगे करवाते रहे। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि का फैसला सुनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमिपूजन किया, तब पूरा देश उपस्थित था- लेकिन राहुल गांधी और उनके साथी वहां नहीं पहुंचे। सीएम यादव ने कहा, “जो भगवान राम का नहीं, वह किसी का नहीं। भगवान ही इनका भला करे।”
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जब हम चुनाव में भगवान राम को याद करते हैं, तो विपक्ष सवाल उठाता है कि राम की बात क्यों करते हैं। उन्होंने कहा, “अगर हम राम की बात नहीं करेंगे, तो क्या हराम की करेंगे?”
सीएम यादव ने कहा कि भारत की आत्मा राम और कृष्ण की संस्कृति में बसती है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में महाकाल लोक बनने के बाद धार्मिक पर्यटन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, और अब अयोध्या, काशी और अन्य धार्मिक स्थलों के विकास से लाखों लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि अब सीता मैया का लोक बनने से बिहार का भी विकास होगा और एक दिन मथुरा भी मुस्कुराएगी।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों की आय बढ़ाने और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हम जब माताओं-बहनों के खातों में 10 हजार रुपये डालते हैं, तो कांग्रेसियों को परेशानी होती है। वे हमें रिश्वतखोर कहते हैं, जबकि उन्होंने कभी महिलाओं को कुछ नहीं दिया।” उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं, किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत जब 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, तो इसमें हर वर्ग का योगदान रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को सम्मान निधि दी और जवानों का भी सम्मान किया। उन्होंने कहा कि “एनडीए के प्रत्याशी कीचड़ में कमल खिलाएंगे। कमल मतलब महालक्ष्मी, और महालक्ष्मी मतलब समृद्धि- जो गरीब के घर में रोशनी लाएगी।”
अंत में उन्होंने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार मिलकर जनकल्याण का नया युग लाएगी। उन्होंने नारा दिया- “बिहार में बहार है, एनडीए सरकार है।”
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।