बिहार चुनाव में NDA के समर्थन में CM मोहन यादव का दमदार प्रचार, पटना में उमड़ा जनसैलाब

Published : Oct 31, 2025, 11:31 PM ISTUpdated : Oct 31, 2025, 11:32 PM IST
Bihar Chunav NDA campaign CM Mohan Yadav Patna rally

सार

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार प्रचार कर रहे हैं। पटना की रैलियों में उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे और कहा कि बिहार में फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।

भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 31 अक्टूबर को पटना में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कीं। उन्होंने मानेर से जितेंद्र यादव और दीघा से संजीव चौरसिया के लिए वोट मांगे। डॉ. यादव लगातार बिहार में चुनावी सभाएं कर रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। उनकी रैलियों का असर कई विधानसभा क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।

बिहार में NDA की जीत का माहौल: सीएम मोहन यादव

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका बिहार चुनाव का सातवां दिन है और पूरे राज्य में एनडीए की जीत का माहौल बन चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बिहार ने पिछले 20 वर्षों में बड़ा बदलाव देखा है। यह भूमि सम्राट अशोक और भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब द्वारा निर्मित सूर्य मंदिर जैसी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि उनका बिहार से विशेष संबंध है क्योंकि यहां उनके कुल देवी बराह देवी का मंदिर स्थित है।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार में बदलाव

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और परिवर्तन का दौर चल रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शांति से पूरा हुआ, जबकि कांग्रेस ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि उज्जैन में बाबा महाकाल के महालोक का निर्माण मोदी सरकार की सनातन संस्कृति के प्रति आस्था का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा तीर्थ बनेगा। मुख्यमंत्री ने जोड़ा कि मध्यप्रदेश की तरह बिहार में भी विकास की नई लहर दिख रही है, जहां एक सामान्य कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है।

विपक्ष कर रहा है बिहार का अपमान: सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी बिहार का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषणों में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जो बिहार की जनता को अपमानित करती है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों को अपराधी बताया और कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार को ‘छोटा-मोटा राज्य’ कहा। डॉ. यादव ने जनता से अपील की कि वे 6 नवंबर को कमल का बटन दबाकर इन नेताओं को जवाब दें।

 

 

लाड़ली बहना योजना का जिक्र और बिहार की बहनों के लिए वादा

सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत हर बहन को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में भी बहनों को 10 हजार रुपये की सहायता दी गई है और भविष्य में इसे 2 लाख रुपये तक बढ़ाने की योजना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। चुनाव के बाद दीघा की धरती पर एनडीए का विजयी जुलूस निकलेगा।

अब तक सीएम मोहन यादव की रैलियां किन-किन जगह हुईं

सीएम मोहन यादव का बिहार दौरा 16 अक्टूबर से शुरू हुआ था। अब तक वे कुम्हरार, विक्रम, गया, हिसुआ, बगहा, सहरसा, सिकटा, कटोरिया (बांका), नाथनगर (भागलपुर) और आलमनगर (मधेपुरा) में रैलियां कर चुके हैं।

हर स्थान पर उन्हें जनता का भरपूर समर्थन और उत्साह मिला है। उनकी तथ्यपरक और जनसंपर्क आधारित शैली ने लोगों को प्रभावित किया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द