CSDS सर्वे में फिर मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के संकेत, 61% मतदाता शिवराज के काम से खुश

Published : Nov 05, 2023, 07:13 PM ISTUpdated : Nov 05, 2023, 07:15 PM IST
BJP government in Madhya Pradesh

सार

230 विधानसभा वाले मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। लेकिन रिजल्ट से पहले CSDS सर्वे में फिर मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के संकेत दिए हैं। वजह  61% मतदाता शिवराज के काम से खुश हैं।

भोपाल. राष्ट्रीय चैनल द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने के संकेत स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं । उपरोक्त तो सर्वे की रिपोर्ट में बात जो सामने आई है उसके अनुसार मध्य प्रदेश की कुल 61% जनता प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संतुष्ट बताई गई है जबकि 16 प्रतिशत जनता असंतुष्ट मतदाता के रूप में है । वही पूरी तरह से असंतुष्ट 18 फीसदी जनता शिवराज सरकार की पूरी तरह विरुद्ध है । उपरोक्त सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में लोकप्रियता का आंकड़ा , एवं सीएसडीएस लोकनीति के समस्त सर्वे के पहलू स्पष्ट संकेत देते हैं कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है ।

प्रदेश में केंद्र सरकार के कामकाज से 65% मतदाता खुश

  • उपरोक्त सर्वे में सबसे अधिक आश्चर्यजनक तथ्य जो उभर कर सामने आया है उसके अनुसार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विषय में जब चर्चा की गई तो उसमें एक महत्वपूर्ण प्रश्न केंद्र सरकार की लोकप्रियता एवं कामकाज के संबंध में किया गया था।
  • मध्‍य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. केंद्र में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार सत्‍ता में हैं. मोदी सरकार ने उज्‍ज्‍वला योजना, जनधन योजना और आवास योजना सहित कई ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिसका लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है. मध्‍य प्रदेश की 65 प्रतिशत जनता मोदी सरकार के काम से संतुष्‍ट नजर आती है. वहीं, सिर्फ 16% कुछ हद तक असंतुष्‍ट और 13% असंतुष्‍ट नजर आई. यानी ज्‍यादातर लोग मोदी सरकार के काम से संतुष्‍ट हैं ।
  • 65% जनता मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट नजर आने की स्थितियां भी स्पष्ट करती है कि मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के पश्चात भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्पष्ट रूप से आई हुई दिखाई दे रही है ।

लोकप्रियता में कमलनाथ से आगे हैं शिवराज

  • लोकप्रियता के मामले में आज भी शिवराज कमलनाथ से लगातार आगे । मध्य प्रदेश में 15 वर्षों से अधिक समय से प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अनवरत रूप से शिवराज सिंह चौहान की सरकार के विषय में जिस तरह से संतुष्टों की संख्या 60% से अधिक वहीं दूसरी ओर अगर लोकप्रियता की बात करें तो आज भी प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्थात कांग्रेस पार्टी के नेता कमलनाथ से लगातार आज भी लोकप्रिय बने हुए हैं ।
  • सरकार के कामकाज के दौरान 36% मध्य प्रदेश की जनता एवं अन्य 16% जनता कुल मिलाकर आज भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपेक्षाकृत रूप से लोकप्रिय चेहरा मानती है । मध्‍य प्रदेश में पिछले 5 सालों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने अलग-अलग समय में सत्‍ता संभाली. 2018-2020 में कमलनाथ सरकार थी, तो 2020-23 से शिवराज सरकार सत्‍ता में है.

मध्‍य प्रदेश की जनता किस पार्टी के काम से ज्‍यादा संतुष्‍ट है-बीजेपी या कांग्रेस?

  • CSDS ओपिनियन पोल के मुताबिक, कमलनाथ सरकार के काम से जहां 34% लोग संतुष्‍ट थे, वहां शिवराज सरकार के काम से 36% लोग संतुष्‍ट हैं. मध्‍य प्रदेश में 13 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जो दोनों पार्टियों की सरकार से संतुष्‍ट हैं. वहीं, 11 फीसदी लोग दोनों ही पार्टियों के कामों से असंतुष्‍ट हैं । 36% लोगों की संतुष्टि के साथ-साथ 13% ऐसे लोग भी हैं जो दोनों ही पार्टियों से संतुष्ट होने के कारण उपरोक्त 36% बढ़कर लगभग 50% पर पहुंच जाता है । उपरोक्त आंकड़े एवं लोकप्रियता के मामले में स्पष्ट होता है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है ।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं